Homeभीलवाड़ादस्तक ने निकाली तिरंगा की भव्य यात्रा,

दस्तक ने निकाली तिरंगा की भव्य यात्रा,

भीलवाड़ा । स्वतन्त्रता दिवस के अवसर  पर दस्तक संस्था द्वारा शहीदों के सम्मान में  आयोजित ‘वन्दे मातरम’ कार्यक्रम के तहत मशाल एवं तिरंगा यात्रा रेलवे स्टेशन चौराहे से सूचना केंद्र चौराहे तक निकाली गई। तिरंगा यात्रा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा  श्याम सुंदर विश्नोई , इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के  जिला अध्यक्ष डॉ दुष्यंत शर्मा जी ,नवोदय उर्जा सोसाइटी के प्रदेश महासचिव मान्वेन्द्र कुमावत , जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष एडवोकेट राजेश शर्मा  ,लाइंस क्लब टेक्सटाईल सीटी अध्यक्ष अनिल गगड़ , कुस्ती मे वर्ल्ड चैंपियन अश्विनी विश्नोई ने यात्रा को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान हिंदुस्तान स्काउट ने यात्रा में भागीदारी निभाते हुए भारत माता के जयकारों से क्षेत्र को गूंजयमान कर दिया । इस यात्रा में युवाओं में खासा उत्साह नजर आया भारत माता के आत्म सुरक्षा की कसम खाई वतन के लिए जीना वतन के लिए मरना इतना जोश युवाओं में नजर आया । यात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए सूचना केंद्र पहुंची जहां प्रतिभावों का सम्मान वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झलकियो से लोगों का मन प्रफुल्लित हो गया। दस्तक के युवाओं की टीम ने भगत सिंह के सचित्र के साथ उनके जीवन पर आधारित कहानी सुनाते हुवे उनके पदचिन्हों पर चलने का वचन लिया।

यात्रा से शहर के संगठनों में दिखा उत्साह

जिन जिन मार्गों से यात्रा निकली लोगो ने पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया देशभक्ति से ओत प्रोत इस यात्रा में सभी संगठनों ने भी भाग लिया कई गैर सरकारी विद्यालयों के बच्चों द्वारा देश भक्ति के कविताओं और सांस्कृतिक प्रोग्रामों से लोगों में जोश भरा। यात्रा में शहर के विभन्न संघठनों  राजस्थान फार्मासिस्ट एसोसिएशन(रजि.) शाखा भीलवाड़ा, भारत तिब्बत सहयोग मंच, होम गार्ड्स,हिन्दुस्तान स्काउट्स गाइड्स, अजीत जैन होकी क्लब, गायत्री विश्नोई  द्वारा संचालित स्व.मांगी लाल विश्नोई टेक्निकल एजुकेशन एन्ड चैरिटेबल सोसाइटी के MLVTECS DDUGKY SKILLS TRAINING CENTER के बच्चो, ब्राह्मण प्रोफेशनल फाउंडेशन के सदस्यों,शहर के युवाओ, महिलाओं, खिलाडियों , फोटोग्राफर्स आदि ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। पब्लिक स्कूल के छात्रों का बेंड व  छोत्रों के नृत्यों ने तथा पंकज जैन,अमित जैन के देश भक्ति गानों तथा धर्मवीर सिंह कानावत,रोशन सालवी,स्वप्निल शर्मा, अथक जैन ,अवंतिका ओझा की देशभक्ति  कविताओं ने दर्शको का दिल जीत लिया। मंच का संचालन रोशन सालवी ने किया। इस अवसर पर दस्तक संस्था द्वारा  प्रतिभा सम्मान पदक विजताओ का सम्मान किया जिसमे व कुस्ती मे विश्व चैंपियन अश्विनी विश्नोई को सम्मानित किया।  अश्विनी बिश्नोई ने एक महीने के अंदर अंडर-17 स्पर्धा में तीसरा इंटरनेशनल गोल्ड जीता है. उन्होंने एथेंस, ग्रीस में चल रही वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल किया है. अश्विनी बिश्नोई ने 65 किलो भार वर्ग में कजाकिस्तान की ख्यातनाम पहलवान को पटखनी दी। 1 जुलाई को अश्विनी बिश्नोई ने वियतनाम में एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप अंडर-17 में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता था. इरम काजी ने नेशनल इलीजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट(NEET)  मे 100% अंक(720/720) हासिल किये उसको भी संस्था द्वारा सम्मानित किया। कुणाल ओझा ने बताया कि दस्तक संस्था द्वारा युवाओ में देशप्रेम की भावना को जागृत करने, युवाओ के नैतिक व सामाजिक मूल्यों को पुष्ठ करने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किया गया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES