Homeभीलवाड़ाभारतीय जैन संघटना राजस्थान का दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन कल से भीलवाड़ा...

भारतीय जैन संघटना राजस्थान का दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन कल से भीलवाड़ा में

भविष्य की दिशा तय करेगा ‘निश्चय 2025′ – श्रवण दुगड़

भीलवाड़ा 16 अगस्त। सकल जैन समाज के राष्ट्रीय संगठन भारतीय जैन संघटना का प्रांतीय अधिवेशन ‘निश्चय – प्रतिज्ञा से पुरुषार्थ की ओर’ 17 व 18 अगस्त को शहर के यश विहार में आयोजित होने जा रहा है। जिसमे शहर के गणमान्य जनप्रतिनिधि, भामाशाहों सहित बीजेएस के केन्द्रीय एवं प्रांतीय पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। अधिवेशन में बीजेएस के राजस्थान प्रान्त के विभिन्न चेप्टर्स से लगभग 400 सदस्य संभागी बनेंगे। यह जानकारी बीजेएस के प्रांतीय अध्यक्ष श्रवण दुगड़ ने यश विहार में आयोजित प्रेस वार्ता में देते हुए कहा कि यह अधिवेशन भविष्य की दिशा तय करेगा।

बीजेएस की उपलब्धियों को मिली राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता

प्रांतीय अध्यक्ष श्रवण दुगड़ ने बताया कि वर्ष 1985 में स्थापित भारतीय जैन संघटना (बीजेएस) के 12 राज्यों में 1000 से ज्यादा चेप्टर में 70 हजार से ज्यादा सदस्य जुड़कर विश्व कल्याण की भावना के साथ शैक्षिक पहल, सामाजिक विकास और आपदा प्रतिक्रिया के क्षेत्रों में अग्रणी रहते हुए कार्य कर रहे हैं। वर्षों से बीजेएस की उत्कृष्ट उपलब्धियों को कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों द्वारा मान्यता और सम्मान दिया गया है।

स्मार्ट गर्ल वर्कशॉप्स द्वारा 12 लाख बेटियों का कर चुके सक्षमीकरण

दुगड़ ने बताया कि बीजेएस के विशिष्ट उपक्रम स्मार्ट गर्ल वर्कशॉप्स के माध्यम से 18 वर्षों में देशभर से समाज की 12 लाख बेटियों का सक्षमीकरण कर उन्हें जागरूक किया जा चुका है। भीलवाड़ा में भी अभी तक 12 हजार से ज्यादा बेटियों को प्रशिक्षण मिल चुका है। राजस्थान में सबसे ज्यादा स्मार्ट गर्ल कार्यशाला भीलवाड़ा में होने से प्रांत स्तर पर स्मार्ट गर्ल सिटी अवार्ड दिए जाने के साथ ही बेस्ट ट्रेनर के अवॉर्ड से भीलवाड़ा की ट्रेनर मधु लोढ़ा को नवाजा जा चुका है।

राजस्थान में 7 माह में पूरे किए 203 प्रोजेक्ट

बीजेएस के प्रांतीय महामंत्री आतिश लोढ़ा ने कहा कि राजस्थान में 45 चेप्टर 17 महिला शाखाओं और 6 युवा शाखाओं सहित संचालित है। बीजेएस ने विगत 7 माह में 203 प्रोजेक्ट पूर्व कर विशेष उपलब्धि हासिल की है।

दो दिवसीय अधिवेशन में विभिन्न सत्रों में आयोजित होंगे कार्यक्रम

बीजेएस के भीलवाड़ा शाखा अध्यक्ष अनिल कोठारी ने बताया कि अधिवेशन का उद्घाटन 17 अगस्त प्रातः 9.30 बजे ध्वजारोहण के साथ होगा। इसके बाद परिचय एवं स्वागत सत्र का शुभारम्भ नवकार महामंत्र के साथ किया जाएगा। इस दौरान अतिथियों के उद्बोधन के साथ बीजेएस फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा l प्रातः 11.15 बजे से द्वितीय सत्र मे आमंत्रित विशेषज्ञों के उद्बोधन, स्नेप शॉट, डिजिटल गुरुवाणी सहित अतिथियों एवं भामाशाहों का सम्मान, दोपहर 2.15 बजे तृतीय सत्र में बीजेएस के विभिन्न चैप्टर्स की प्रस्तुति, कार्यकर्ताओं की क्षमता पर चिंतन, महिला शाखा का विशेष सेशन, सायं 4.30 बजे प्रारंभ चतुर्थ सत्र में युवा शाखा, प्रांतीय टीम एवं प्रोजेक्ट हेड के विशेष सेशन के साथ ओपन हाउस का कार्यक्रम रहेगा। अंतिम सत्र में सायं 7.30 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।

महिला शाखा अध्यक्ष मधु लोढ़ा ने बताया कि अधिवेशन के द्वितीय दिवस 18 अगस्त को प्रथम सत्र में प्रातः 6 बजे सामयिक साधना एवं अहिंसा वाक, प्रातः 9 बजे से द्वितीय सत्र के रूप में आइस ब्रेकिंग सेशन, बीटूबी मीटिंग, प्रातः 10.30 बजे से तृतीय सत्र में बीजेएस की नेशनल एमडी का विशेष उद्बोधन, पैनल डिस्कशन, चैप्टर प्रजेंटेशन राउंड वन, दोपहर 1.45 बजे से चतुर्थ सेशन मे चैप्टर प्रजेंटेशन का राउंड टू, रीजनल कमीट्मेंट्स और ओपन हाउस आयोजित होगा। अधिवेशन के पांचवे और अंतिम सत्र में अवार्ड सेरेमनी, महत्वपूर्ण घोषणाएं, ओपन नेटवर्किंग आदि कार्यक्रम आयोजित होंगे।

प्रेसवार्ता में प्रांतीय संरक्षक राजेंद्र गोखरू, भीलवाड़ा शाखा संरक्षक आर. एल. टुकलिया ने भी विचार व्यक्त किए। युवा शाखा अध्यक्ष राजकुमार लोढ़ा यूथ विंग प्रोजेक्ट की जानकारी दी। शाखा मंत्री अरविंद झामड़ ने प्रेस वार्ता का संचालन किया। महिला शाखा अध्यक्ष मधु लोढ़ा ने आभार व्यक्त किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES