भीलवाड़ा । अग्रवाल समाज संपत्ति ट्रस्ट,भीलवाड़ा की कार्यकारिणी हेतु रविवार 17 अगस्त को होने जा रहे चुनाव से संबंधित जानकारी देने हेतु अग्र एकता मंच द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। कार्यकारणी के सात पदों पर होने वाले चुनाव में सभी प्रत्याशियों द्वारा समाज के विकास के लिए अपने विजन पर प्रकाश डाला। अध्यक्ष पद प्रत्याशी पवन खेमका ने बताया कि “अग्र एकता मंच” के बैनर तले सभा सात प्रत्याशी एकजुट हो चुनाव मैदान में उतरे है। अपनी योजनाओं के बारे में अवगत करवाते हुए उन्होंने बताया कि अग्रवाल मंदिर, धान मंडी का जीर्णोद्धार किया जायेगा । समाज के सभी भवनों का कायाकल्प कर उन्हें आधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाया जायेगा। अग्रवाल समाज भीलवाड़ा का विद्यालय अग्रसेन विद्यापीठ व उसकी शैक्षणिक सुविधाओं में सुधार एवं आधुनिकीकरण करना, जिससे अधिक से अधिक छात्र-छात्राएँ प्रवेश के लिए शिक्षण संस्थान से प्रेरित हों। अग्रसेन कन्या विद्यालय, पथिक नगर के निर्माण कार्य को गति प्रदान की जाएगी। आगामी वर्षों में अग्रसेन जन्मोत्सव का आयोजन अधिक भव्यता से किया जाएगा, लेकिन मितव्ययता का विशेष ध्यान रखते हुए धूमधाम से मनाया जायेगा। समाज निर्माण में मातृशक्ति की अहम भूमिका सुनिश्चित की जाएगी। समाज में एक व्यक्ति एक पद का सिद्धांत लागू किया जाएगा।
आम जन के लिए विभिन्न चिकित्सा एवं रोजगार शिविरों का आयोजन समय समय पर किया जाएगा। समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों का बायो-डाटा संकलन के लिए वेबसाइट का निर्माण किया जायेगा। महामंत्री पद प्रत्याशी मुकेश अग्रवाल ने बताया कि मंच के पैनल में पवन खेमका अध्यक्ष पद हेतु, घनश्याम मुकुंद अग्रवाल उपाध्यक्ष पद हेतु, मुकेश पाटोदिया सहमंत्री पद हेतु, रवि कुमार नरेडी कोषाध्यक्ष पद हेतु, सुनील कुमार मानसिंहका सह कोषाध्यक्ष पद हेतु प्रत्याशी है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर प्रह्लाद राय बंसल निर्विरोध निर्वाचित हो चुके है। सभी प्रत्याशियों ने समाजजनों से शत प्रतिशत मतदान करने हेतु अपील की है।