भीलवाड़ा, 16 अगस्त। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी रविवार को भीलवाड़ा जिले के दौरे पर रहेगी। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी रविवार को प्रातः 09:00 बजे जयपुर से प्रस्थान कर पूर्वाह्न 11:45 बजे गुलाबपुरा (भीलवाड़ा) पहुँचेगीं।
उप मुख्यमंत्री द्वारा दोपहर 12 बजे सार्वजनिक निर्माण विभाग, पर्यटन विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली जाएगी। यह बैठक कार्यालय उपखण्ड अधिकारी, गुलाबपुरा (भीलवाड़ा) में आयोजित होगी।
गुलाबपुरा प्रवास के उपरान्त उप मुख्यमंत्री का अगला कार्यक्रम राजसमंद के लिए प्रस्थान का रहेगा।