गजानंद जोशी
पडेर,क्षेत्र मे श्री कृष्णा जन्माष्टमी के अवसर पर कई धार्मिक आयोजन एवं खेल प्रतियोगिताऐ संपन्न हुई।इस दौरान राजकीय उच्च विद्यालय में शिव शक्ति ग्रुप भाट समाज द्वारा मटकी फोड़ एवं खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संचालन करता लाडू राम भाट,विष्णु भाट ने बताया युवाओं ने कबड्डी का आयोजन किया जिसमें क्षेत्र की तीन टीमों ने भाग लिया।रात्रि में प्रारंभ हुई कबड्डी प्रतियोगिता देर रात तक जारी रही।इस दौरान विजेता टीम को शिव शक्ति ग्रुप द्वारा अतिथियों के सानिध्य में पुरस्कार वितरित किए गए।शिव शक्ति ग्रुप के युवाओं द्वारा हर वर्ष की भार्ती इस वर्ष भी मटकी फोड़ कबड्डी प्रतियोगिता कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र रहा।क्षेत्र से बड़ी संख्या में युवा एवं ग्रामीण शाहित महिलाएं इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए।इस दौरान सुरक्षा लिहाज से पुलिस जवान मौजूद रहे।इसी प्रकार फूलनगर शिव मंदिर में युवाओं द्वारा श्री कृष्ण भगवान की झांकी सजाई गई एवं मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई।जिसमें फूलनगर के युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।वहीं पडेर के विभिन्न इलाकों में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर बच्चों युवाओं द्वारा श्री कृष्ण जाकी सजाते हुए श्री कृष्ण लीलाओं का महिमा मंडन किया गया।साथ ही खेल प्रतियोगिताएंआयोजित की गई।