बिजौलिया। क्षेत्र के जलिंद्री रोड पर मोतीपुरा घाटे पर भीमलत के पास एक पैंथर दिखाई दिया जिसका विडियो वहां से गुजरते हुए कुछ ग्रामीणों ने बनाया । वही पैंथर की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है । ग्रामीणों ने वन विभाग से गश्त बढ़ाते हुए पैंथर के मूवमेंट पर निगरानी बनाए रखने और उसका रेस्क्यू करने की मांग की है । जिससे की पैंथर आबादी क्षेत्र में आकर पशुओं को अपना निवाला न बना सके । नजदीक ही रामधारी विषधारी सेंचुरी है । जिससे संभावना जताई गई है की हुए पैंथर वही से भटक कर आया । फिलहाल पैंथर की खबर से गांव वालो में भय का माहौल व्याप्त है ।