पंडेर, गजानंद जोशी । पंडेर गांव के सुभाष नगर में छितर मीणा की मृत्यु के बाद उनके पीछे परिवार मे एक पाच वर्षीय मासूम बच्चा अविवाहित पुत्री और पत्नी जो शारीरिक रूप से अपंग (विकलांग) है जो बिना सहारे के चल फिर भी नहीं सकती ऐसे में परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है। इस परिवार की दयनीय स्थिति को देखकर ग्रामीणों ने एक अनोखी पहल की शुरुआत की तथा गोविंद कुमार धोबी, हीरालाल मीणा प्रधानाध्यापक, और हेमराज मीणा ने आर्थिक सहयोग के लिए वीडियो व स्वयं सहयोग राशि भेंट करने की पोस्ट बनाई ओर व्हाट्सएप के माध्यम से ग्रामवासियों से अपील की। इस अपील के परिणामस्वरूप मात्र 10 दिन के अंदर पन्डेर और आसपास के क्षेत्रों से (150000) एक लाख चोतीस हजार रुपये से भी अधिक की सहयोग राशि प्राप्त हुई। यह राशि परिवार के पुत्र, पुत्री, और शारीरिक रूप से अपंग पत्नी को व मीणा समाजजन और पंच पटेलों के समक्ष सुपुर्द कर दी गई ।समाजजन वह ग्राम वासियों ने गोविंद कुमार धोबी, हीरालाल मीणा, हेमराज मीणा और सभी ग्रामवासियों तथा दानदाताओं को इस सामाजिक सरोकार की अनोखी पहल के लिए धन्यवाद और आभार प्रकट किया। यह पहल दिखाती है कि कैसे सामूहिक प्रयास से एक गरीब परिवार की मदद की जा सकती है।


