भीलवाड़ा । बिजौलिया थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक आदतन चोर को गिरफ्तार किया है जिस पर बूंदी और भीलवाड़ा में चोरी और लूट जैसे कई मामले दर्ज है । पुलिस ने आरोपित प्रकाश बंजारा से चोरी का माल और बाइक जिसे इस्तेमाल करता था उसे जब्त कर लिया है । थाना प्रभारी लोकपाल सिंह ने बताया की एसपी धर्मेंद्र सिंह के आदेशानुसार चोर उचक्कों पर चाबुक चलाया जा रहा है । चोरी का एक मामला पूर्व में गणेशपुरा निवासी मुकेश धाकड़ ने भी डीआरजे करवाया था जिसमे बताया की उसके टेंट गोदाम से अज्ञात चोर कीमती सामान चुरा कर ले गए। जिस पर जांच शुरू करते हुए शातिर चोर की तलाश शुरू की टीम का गठन किया गया । सीसीटीवी फुटेज, रूट मैप और मुखबिर तंत्र की सहायता लेकर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया । जिसके कब्जे से लोहे का सामान, चोरी के इंजन पार्ट्स और उसकी बाइक को जब्त किया । पुलिस के अनुसार आरोपित कंवरपुरा डाबी का रहने वाला है जो शातिर चोर है और आदतन अपराधी है जिस पर डाबी, तालेड़ा, बूंदी सदर और बिजौलिया थाने में लूट और चोरी के मामले दर्ज है । पुलिस बदमाश से सख्ती से पूछताछ में जुटी है जिससे की अन्य वारदातो पर से भी पर्दा उठ सके ।