पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । कोतवाली पुलिस और डीएसटी टीम ने कावाखेड़ा क्षेत्र में व्यायाम शाला पर छापा मार कर एक दर्जन सटोरियों को गिरफ्तार किया है और इनके पास से हजारों रूपये की सट्टा राशि, 7 बाइक्स और एक कार जब्त की है । कोतवाली थाना पुलिस ओर डीएसटी टीम ने कार्रवाई करते हुए कावाखेड़ा क्षेत्र में स्थित बलराम व्यायाम शाला पर छापा मारकर ताश के पत्तों पर जुआ खेल रहे करीब 12 सटोरियों को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने करीब 57960 रुपए,7 बाइक्स और एक कार को भी मौके से जब्त किया है। कोतवाली थाना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि डीएसटी टीम से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के कावाखेड़ा क्षेत्र में स्थित बलराम व्यायाम शाला पर कुछ लोग ताश के पत्तों पर जुआ खेल रहे है इस पर कोतवाली पुलिस और डीएसटी टीम संयुक्त रूप से मौके पर पहुंचे और जहां व्यायाम शाला में एक कमरे करीब एक दर्जन लोग ताश के पत्तों पर जुआ खेल रहे थे पुलिस ओर डीएसटी टीम ने घेराबंदी कर के मौके से 12 जनों को गिरफ्तार कर करीब 57960 रुपए की राशि ओर 7 बाइक्स और एक कार को भी जब्त किया है । पुलिस के मुताबिक मौके से राकेश तेली, देवेंद्र वैष्णव, बालमुकुंद खटीक, सुंदर चौधरी, मुकेश हरिजन, अर्जुन सांसी, नरोत्तम, अमित लखवानी, हीरालाल, सूर्यप्रकाश, शंकर हरिजन और दिनेश भांभी को गिरफ्तार किया । आरोपियों के खिलाफ गैंबलिंग एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है ।