रविवार को स्वच्छता अभियान के तहत विद्यालय की सफाई की।
ओम जैन
शंभूपुरा। स्मार्ट हलचल|राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बामणिया में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के पश्चात प्रधानाचार्य मंजू सुनिया व ग्रामवासी भँवरलाल गुर्जर एवं बंशीलाल शर्मा की अध्यक्षता में एसएमसी सदस्यों व ग्राम वासियों की बैठक का आयोजन विद्यालय प्रांगण में किया गया जिसमें स्टॉफ सदस्यों द्वारा विद्यालय की वर्तमान समस्याओं पर चर्चा की गई जिसमें मैदान की साफ सफाई गाजर घास उन्मूलन व विद्यालय की कमरे व बरामदे का प्लास्टर उखड़ जाने से विद्यालय में छात्रों के बैठने की समस्या हो रही, विद्यालय में प्रार्थना सभा पर वर्षा व गर्मी से बचाव के लिए डोम बनवाना, क्षतिग्रस्त बालक बालिका शौचालय को पुर्ननिर्माण करवाने इत्यादि विषय पर चर्चा की गई।
सर्वसम्मति से युवा टीम ने इस कार्य को करने के लिए एक टीम का गठन किया व इसका व्हाट्सएप ग्रुप विद्या मंदिर बामनिया के नाम से बनाया गया तथा तय किया गया कि रविवार के दिन टीम के सभी सदस्य श्रमदान करके विद्यालय की साफ सफाई करेंगे।
तय कार्यक्रम अनुसार रविवार को युवा टीम ने विद्यालय स्वच्छता अभियान के तहद विद्यालय की साफ सफाई की, आगे भी विद्यालय विकास हेतु अभियान जारी रखा जाएगा।