(बिन्टू कुमार)
नारायणपुर |स्मार्ट हलचल|क्षेत्र में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि अब खेतों में लगे ट्रांसफार्मर भी सुरक्षित नहीं बचे। बीती रात अज्ञात चोरों ने ग्राम पंचायत विजयपुरा के पीर बाबा की ढाणी में किसान गुलाब चंद यादव के खेत में वर्षों से लगे ट्रांसफार्मर को चोरी कर लिया। ट्रांसफार्मर चोरी होने से किसान की सिंचाई व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई है। पीड़ित किसान गुलाब चंद ने बताया कि सुबह जब वह खेत में चींटियों को आटा डालने गया, तब ट्रांसफार्मर की चोरी का पता चला। करीब 25 वर्ष पूर्व लगाया गया यह ट्रांसफार्मर खेतों की सिंचाई का मुख्य साधन था। किसान ने घटना की सूचना पुलिस और बिजली विभाग को दे दी है। उसका कहना है कि यदि जल्द नया ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया तो फसल और पशुओं पर संकट खड़ा हो जाएगा। वहीं, देर शाम तक पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज नहीं हुआ।