Homeभीलवाड़ाबीजेएस के दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन 'निश्चय' का हुआ आगाज

बीजेएस के दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन ‘निश्चय’ का हुआ आगाज

भीलवाड़ा 17 अगस्त। सकल जैन समाज के राष्ट्रीय संगठन भारतीय जैन संघटना के दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन ‘निश्चय’ प्रतिज्ञा से पुरुषार्थ की ओर का शुभारंभ यश विहार में ध्वजारोहण के साथ हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि सांसद दामोदर अग्रवाल रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक अशोक कोठारी, महापौर राकेश पाठक, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, वरिष्ठ समाजसेवी त्रिलोक चंद छाबड़ा, सुरेंद्र सुराणा एवं जीतो अपेक्स कोषाध्यक्ष संपत चपलोत, राष्ट्रीय मंत्री एवं राजस्थान प्रभारी प्रदीप संचेती उपस्थित रहे। पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री राजकुमार फत्तावत, प्रांतीय संरक्षक राजेंद्र गोखरू, प्रांतीय अध्यक्ष श्रवण दुगड़, महामंत्री आतिश लोढ़ा, उपाध्यक्ष पुष्पा गोखरू, प्रांतीय महिला अध्यक्ष लता लालवानी, उपाध्यक्ष अनीता जैन, महामंत्री रितु मेहता, अजमेर संभाग अध्यक्ष अभय कुमार सांखला, यश कंवर चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष हिम्मत गांग का भी सान्निध्य प्राप्त हुआ।

समारोह के मुख्य अतिथि सांसद दामोदर अग्रवाल ने समारोह में कहा कि अधिवेशन की थीम निश्चय प्रतिज्ञा से पुरुषार्थ की ओर को जीवन में उतारकर अपने सपनों को संकल्प बनाकर उन्हें पूरा करने के लिए पूरे परिश्रम के साथ जुट जाएं तो सफलता निश्चित रूप से आपके कदम चूमेगी। बीजेएस के राष्ट्रीय मंत्री प्रदीप संचेती ने कहा कि बीजेएस की उत्कृष्ट उपलब्धियों के कारण ही आज इसे कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों से मान्यता और सम्मान मिले हैं। प्रांतीय अध्यक्ष श्रवण दुगड़ ने कहा कि भारतीय जैन संघटना मानवमात्र के कल्याण की भावना के साथ समाजिक विकास, प्राकृतिक आपदा एवं शैक्षिक पहल का काम कर रहा है। उन्होंने उपस्थित संभागियों से ‘कुछ ना चाहूं बस काम आ जाऊं’ का भाव मन में उतार जीवन सार्थक करने का आह्वान किया।

इससे पूर्व नवकार महामंत्र के संगान और दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ अधिवेशन के प्रथम सत्र में बीजेएस महिला शाखा ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। शाखा अध्यक्ष अनिल कोठारी एवं अजमेर संभाग अध्यक्ष अभय कुमार सांखला ने सभी का स्वागत किया। महिला शाखा अध्यक्ष मधु लोढ़ा ने बीजेएस भीलवाड़ा शाखा की गतिविधियों को प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया। समारोह का संचालन मंत्री अरविंद झामड़ एवं ललित लोढ़ा ने किया। आभार आर एल टुकलिया ने व्यक्त किया।

तृतीय और चतुर्थ सत्र में दिया तकनीकी प्रशिक्षण, ओपन हाउस में की चर्चा

बीजेएस के प्रांतीय अधिवेशन के तीसरे सत्र में विभिन्न चैप्टर्स से आए पदाधिकारियों और सदस्यों को ओरिएंटेशन प्रोग्राम के तहत बीजेएस संगठन परिचय, गतिविधिया, सदस्यता, चेप्टर गठन, बीजेएस के कार्यों में टेक्नोलॉजी का उपयोग, नेटवर्किंग, ब्रांडिंग एवं बीजेएस के विभिन्न प्रोजेक्ट्स और उनके लेवल का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। महिला शाखा एवं युवा शाखा का विशेष सेशन हुआ। प्रांतीय टीम एवं प्रोजेक्ट हेड ने प्रजेंटेशन के द्वारा विभिन्न प्रोजेक्ट्स की जानकारी दी। इसी के साथ ओपन हाउस कार्यक्रम में जिज्ञासा समाधान भी किया गया। अंतिम सत्र में सायं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें भीलवाड़ा सहित विभिन्न चैप्टर्स से आए पदाधिकारियों ने ग्रुप एवं व्यक्तिगत आकर्षक प्रस्तुतियां दी।

समारोह में शाखा कोषाध्यक्ष जितेंद्र डांगी, महिला शाखा मंत्री किरण सेठी, कोषाध्यक्ष अरुणा पोखरना, यूथ विंग अध्यक्ष राजकुमार लोढ़ा, रामसिंह चौधरी, एन के जैन, आर के जैन, शांतिलाल बरडिया, शांतिलाल खमेसरा, पारसमल कूकड़ा, नरेंद्र पीपाड़ा, सुशील चपलोत, विजय पोखरना, अनिल सिसोदिया, शकुंतला बोहरा, मंजू पोखरना, नीलु पानगड़िया, नीलम कांकरिया, दिव्या बोरदिया, मधु मेडतवाल, रीना सिसोदिया, सुनीता पीपाड़ा, अनुराधा चौधरी, विनय पगारिया, अभिषेक खजांची, सिद्धार्थ कावड़िया, जितेंद्र बांठिया, दिग्विजय पीपाड़ा सहित अनेक पदाधिकारी एवं गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

कल अंतिम दिन 5 सत्र होंगे आयोजित

अधिवेशन के द्वितीय दिवस 18 अगस्त को प्रथम सत्र में प्रातः 6 बजे सामयिक साधना एवं अहिंसा वाक, प्रातः 9 बजे से द्वितीय सत्र के रूप में आइस ब्रेकिंग सेशन, बीटूबी मीटिंग, प्रातः 10.30 बजे से तृतीय सत्र में बीजेएस की नेशनल एमडी का विशेष उद्बोधन, पैनल डिस्कशन, चैप्टर प्रजेंटेशन राउंड वन, दोपहर 1.45 बजे से चतुर्थ सेशन मे चैप्टर प्रजेंटेशन का राउंड टू, रीजनल कमीट्मेंट्स और ओपन हाउस आयोजित होगा। अधिवेशन के पांचवे और अंतिम सत्र में अवार्ड सेरेमनी, महत्वपूर्ण घोषणाएं, ओपन नेटवर्किंग आदि कार्यक्रम आयोजित होंगे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
20250820_1015526615338469596729204
logo
RELATED ARTICLES