भरत देवड़वाल
सीकर।स्मार्ट हलचल|79वें स्वतंत्रता दिवस पर खंडेला उपखंड स्तरीय समारोह में अर्चना बुगालिया उपखण्ड अधिकारी तथा विधायक सुभाष मील ने काँवट निवासी बाबूलाल मीना को शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान के लिए सम्मानित किया ।कस्टम एंड जीएसटी पूर्व सुपरिन्टेन्डेन्ट तथा राजस्थान आदिवासी मीना सेवा संघ जिला सीकर के जिलाध्यक्ष बाबूलाल काँवट इससे पहले 8 फ़रवरी को ग्राम पंचायत काँवट सरपंच श्रीमती सीमा मीना द्वारा सच्चाई, हक और न्याय में उल्लेखनीय सहयोग के लिए “प्रथम कर्मयोगी पुरुस्कार” से तथा 28 जून सीकर कलेक्टर द्वारा “शिक्षा श्री” उपाधी से बहक सम्मानित किये जा चुके है ।