राधेश्याम धाकड़ अध्यक्ष, विकास बड़ावली सचिव बने।
ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|रविवार को प्रगतिशील धाकड़ समाज ट्रस्ट निंबाहेड़ा में बैठक आयोजित की गई जिसमें धाकड़ व्यापार संघ निंबाहेड़ा का गठन कर कार्यकारिणी का विस्तार किया गया।
बालकिशन धाकड़ चरलिया ब्राह्मण ने बताया कि बैठक में धाकड़ व्यापार संघ निंबाहेडा़ का गठन कर निम्न समाज जन को जिम्मेदारी दी गई।
अध्यक्ष राधेश्याम धाकड़, उपाध्यक्ष रामेश्वर लाल धाकड़, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश कुमार धाकड़, कोषाध्यक्ष नंदकिशोर धाकड, सहकोषाध्यक्ष शौकीन धाकड़ मंडावली, सचिव विकास धाकड़ बडा़वली, सहसचिव प्रहलाद धाकड़ सेथी, मीडिया प्रभारी सागरमल धाकड़ निम्बाहेडा़, सहमिडिया प्रभारी प्रहलाद धाकड़ अरनिया जोशी, संगठन मंत्री कन्हैयालाल धाकड़ उखलिया, संरक्षक चंपालाल धाकड़ उखलिया, दलीचंद धाकड़ बडोली माधोसिंह, डाणम चंद धाकड़ चंगेडी़, शंभूलाल धाकड़ अरनिया जोशी तथा बाबू लाल धाकड़ दल्ला, दशरथ धाकड़ शोभा वाली, प्रभु लाल धाकड़ नरसिंहगढ़, दीपक धाकड़ टाई का खेडा़, राहुल धाकड़ उखलिया, पुरण धाकड़ जावदा, पुष्कर धाकड़ सेमलिया, मांगीलाल धाकड़ भटृकोटडी, मांगीलाल धाकड़ सेमलिया, डां अनिल धाकड़ जावदा एवं गोपाल धाकड़ मैलाना को सदस्य मनोनीत किया गया।
इस अवसर पर विनोद धाकड़ राष्ट्रीय महामंत्री, बाबू लाल धाकड़ सुखवाडा़, अनिल धाकड़ मण्डावली, विनोद धाकड़ उंखलियां, मदन धाकड़ लसडा़वन, लाभचंद धाकड़ सेमलिया, जगदीश धाकड़ जावदा, प्रभुलाल धाकड़ जावदा, कन्हैयालाल धाकड़ नरसिंहगढ़, लोकेश धाकड़ करथाना, अमृत धाकड़ चरलिया ब्राह्मण, राधेश्याम धाकड़ आकिया एवं कई समाज जन उपस्थित थे।