मुकेश खटीक
मंगरोप।कांग्रेस पार्टी द्वारा नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष के स्वागत एवं सम्मान समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के वरिष्ठ नेताओं से लेकर स्थानीय कार्यकर्ताओं तक ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।समारोह में पूर्व विधायक गायत्री देवी त्रिवेदी, विधायक प्रत्याशी राजेंद्र त्रिवेदी, प्रभारी देवी लाल ओझा, सहाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष सोहन जाट, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष शंकर जाट, गाड़रमाला सरपंच बद्री लाल जाट, बरड़ौद सरपंच प्रतिनिधि सुरेश वैष्णव, मुरली मूंदड़ा, श्यामलाल सुथार, देवी लाल मूंदड़ा, श्यामलाल पुरोहित, रणदीप त्रिवेदी, जयदीप त्रिवेदी, हेमेंद्र शर्मा, हमीरगढ़ नगर पालिका पार्षद दुर्गालाल नायक, शंकरलाल डोडिया, नरेंद्र पांड्या, ओम व्यास, सफी मोहम्मद नीलगर,अनवर हुसैन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।इस मौके पर एनएसयूआई महासचिव राजेंद्र खटीक, प्रदेश महासचिव किशनलाल जाट, रज्जाक नीलगर, बूथ अध्यक्ष जफर मीर, नगर महामंत्री आजाद नीलगर, यूथ जिला अध्यक्ष आशीष कुमार ने भी अपने विचार रखे।नेताओं ने कहा कि कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के लिए हर स्तर पर एकजुट होकर कार्य किया जाएगा। बूथ लेवल पर बैठकों का आयोजन कर कार्यकर्ताओं को सक्रिय किया जाएगा और आगामी चुनावों में पार्टी को मजबूती प्रदान की जाएगी।कार्यक्रम के दौरान कांग्रेसजनों ने एक स्वर में क्षेत्र में संगठन की जड़ों को और अधिक मजबूत करने तथा आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता से उठाने का संकल्प लिया।