रोहित सोनी
आसींद । भीलवाड़ा जिले के आसींद थाना क्षेत्र के बराना गांव से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। गांव के प्राचीन खाखुल देव मंदिर में दानपात्र रखने को लेकर अचानक बड़ा विवाद खड़ा हो गया। पुजारी और ग्रामीण पक्ष आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते मंदिर परिसर हंगामे का केंद्र बन गया। इस पूरे घटनाक्रम को वहां मौजूद एक युवक ने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और गांव से लेकर राजनीतिक गलियारों तक चर्चा का विषय बन गया है। ग्रामीणों का कहना है कि मंदिर का संचालन और विकास कार्य एक ट्रस्ट के माध्यम से होना चाहिए, ताकि हर वर्ग की सहभागिता सुनिश्चित हो सके। वहीं पुजारी पक्ष का आरोप है कि मंदिर की पारंपरिक व्यवस्था से छेड़छाड़ की कोशिश हो रही है। ग्रामीणों ने विवाद बढ़ने से पहले ही थाने में लिखित सूचना दी थी, लेकिन पुलिस ने मामले को हल्के में लिया। अब जब बवाल बढ़ गया तो आसींद थाना पुलिस ने केवल पुजारी पक्ष का प्रकरण दर्ज किया, जबकि ग्रामीणों की रिपोर्ट अब तक दर्ज नहीं हुई है। बराना गांव का यह मंदिर हमेशा धार्मिक आस्था और एकता का प्रतीक माना जाता रहा है, लेकिन इस विवाद ने गांव के माहौल को तनावपूर्ण बना दिया है। प्रशासन का कहना है कि गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखना उनकी प्राथमिकता है। मंदिर का यह विवाद अब केवल धार्मिक मसला नहीं रह गया, बल्कि राजनीतिक रंग भी ले चुका है। गांव में माहौल गरमाया हुआ है और दोनों पक्ष अपनी-अपनी बात पर अड़े हुए हैं।