भीलवाड़ा 18 अगस्त / तेजाजी चौक स्थित हजरत मंसूर अली (र.अ.) के आगामी 99 वें उर्स मुबारक मौके पर आने वाले जायरीन और मेहमानों की बेहतरीन मेहमान नवाजी के लिए बनी हजरत मंसूर अली दरगाह लंगर कमेटी की मीटिंग शहजाद खान की अध्यक्षता में संपन्न हुई । कमेटी के सरपरस्त असलम पठान ने बताया कि तीन दिवसीय उर्स आगामी 21 से 23 सितंबर को तेजाजी चौक स्थित दरगाह पर आयोजित होंगे, उर्स को लेकर मीटिंग में लंगर से जुड़े कार्यों को लेकर व्यापक चर्चा की गई और जायरीनों के खाने पीने और ठहराने के बेहतरीन इंतेजाम को लेकर कमेटी के सदर आजाद शाह की अध्यक्षता में 7 पदाधिकारीयों की लंगर प्रबंधन कमेटी का गठन किया गया जिसमें सलीम पठान, फिरोज मंसूरी, इकबाल पठान, इमरान खां पठान, शानू सिलावट और सलीम मंसूरी को सदस्य बनाया गया । यह कमेटी लंगर के बेहतरीन इंतेजामात के लिए वॉलियंटर की नियुक्ति करेगी और सभी सदस्य गण उर्स में कमेटी का बैच लगाकर कार्य करेंगे।
भाजपा नेता पठान व धार्मिक यात्री खान का किया सम्मान
अभी हाल ही में घोषित भारतीय जनता पार्टी की कार्यकारिणी में मुस्लिम समुदाय को प्रतिनिधित्व देते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता अब्दुल रशीद पठान को कार्यकारिणी सदस्य बनाए जाने तथा उमराह के सफर पर जाने वाले गफ्फार खान का मीटिंग में मुस्लिम समुदाय की ओर से कमेटी द्वारा फूल माला एवं साफा बांधकर अभिनंदन किया गया , इस मौके पर कमेटी ने भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा का आभार व्यक्त किया ।
नवगठित लंगर कमेटी का किया अभिनंदन
मीटिंग में उपस्थित विशेष अतिथियों द्वारा आगामी उर्स के लिए नवगठित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को फूल माला व साफा बांधकर प्रबंधन की जिम्मेदारी दी गई । मीटिंग में अकबरी अखाड़े के उस्ताद आरिफ मोहम्मद मेवाफरोश, अंजुमन हायर सेकेंडरी स्कूल एवं दरगाह के चेयरमैन व पार्षद उस्मान खां पठान, सुफियान कब्रिस्तान कमेटी के सदर असलम खान पठान विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे ।कार्यकारिणी सदस्यों में मेहबूब पेंटर, जाकिर हुसैन, आसिफ मीर, रफीक शेख, अल्फ़ेज़, मोहम्मद तनवीर, अमान पठान, शोएब खान ने शिरकत की ।