मुकेश खटीक
मंगरोप।रीको ग्रोथ सेंटर स्थित सांई सखी फैक्ट्री में रविवार देर शाम उस समय हृदय विदारक हादसा हो गया जब फैक्ट्री में कार्यरत एक युवक करंट की चपेट में आ गया। जानकारी के अनुसार स्वरूपगंज पंचायत के दरी गांव निवासी दीपक सिंह (23) पुत्र जोरावर सिंह फैक्ट्री के आरओ प्लांट में मशीन चालू कर रहा था। इसी दौरान उसे करंट लग गया। गंभीर हालत में साथी श्रमिकों ने उसे जिला अस्पताल पहुँचाया,जहाँ उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
ग़ुस्से में ग्रामीण,प्रदर्शन से बढ़ा तनाव
हादसे की सूचना मिलते ही रविवार देर रात मृतक के परिजन,समाजजन और बड़ी संख्या में ग्रामीण फैक्ट्री के बाहर एकत्र हो गए। आक्रोशित लोगों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर सुरक्षा इंतज़ामों में लापरवाही का आरोप लगाते हुए आश्रित परिवार को उचित मुआवजा, मृतक की पत्नी को नौकरी तथा गर्भवती पत्नी से होने वाले बच्चे की शिक्षा और भविष्य की गारंटी देने की मांग को लेकर शांतिपूर्वक प्रदर्शन शुरू कर दिया।प्रदर्शन सोमवार दोपहर तक चलता रहा। इस दौरान जब परिजनों, ग्रामीणों,प्रशासन और फैक्ट्री प्रबंधन के बीच लम्बी वार्ता से सहमति नहीं बन पाई,तो प्रदर्शनकारियों ने रीको ग्रोथ सेंटर की अन्य इकाइयों को भी बंद करवाने का निर्णय लिया।चारभुजा प्रोसेस फैक्ट्री बंद करवाने जाते समय स्थिति बिगड़ गई और भीड़ को नियंत्रित करने के प्रयास में पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।हालात बिगड़ते देख प्रशासन ने पुर,मंगरोप,हमीरगढ़,सुभाष नगर और सदर थाना पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता मौके पर बुला लिया।
तीन घंटे चली वार्ता,बनी सहमति
करीब तीन घंटे चली वार्ता के बाद आखिरकार फैक्ट्री मालिक नंदकिशोर जिंदल ने मृतक के आश्रित परिवार को 12 लाख रुपए की सहयोग राशि एवं पत्नी को पति की वर्तमान श्रमराशि का आधा भुगतान आजीवन देने पर सहमति जताई।तहसीलदार सेन ने बताया कि विभिन्न सरकारी योजनाओ के अंतर्गत मृतक के आश्रित परिवार को 5 लाख की अतिरिक्त सहयोग राशि दिलाने का प्रयास करेंगे।इसके बाद ग्रामीणों ने आंदोलन समाप्त करने की घोषणा की।
मौके पर रहे अधिकारी और जनप्रतिनिधी
वार्ता और शांति व्यवस्था बनाए रखने के दौरान हमीरगढ़ तहसीलदार भंवरलाल सेन, डिप्टी श्यामसुंदर विश्नोई, मंगरोप थानाप्रभारी विजय मीणा, हमीरगढ़ थाना प्रभारी संजय गुर्जर, पुर थाना प्रभारी पुष्पा कसौटियां सहित पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। वहीं, भाजपा नेता अमरसिंह पुरावत, ट्रांसपोर्ट यूनियन अध्यक्ष विश्व बंधु सिंह राठौड़, हमीरगढ़ पालिका अध्यक्ष रेखा परिहार, राजपूत समाजजन तथा दरी गांव और आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।