13वें एशियन कप इंटरनेशनल वुडबॉल चैंपियनशिप 2025 में भारतीय पुरुष स्ट्रोक टीम के कप्तान होंगे डॉ. प्रेम प्रकाश मीणा
डॉ मीणा दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित लक्ष्मीबाई महाविद्यालय में है असिस्टेंट प्रोफेसर
पंजाब कैडर के आईपीएस अधिकारी बी एल मीणा के छोटे भाई है प्रेम प्रकाश मीणा
सवाई माधोपुर जिले के गाँव ताजपुरा बामनवास निवासी है मीणा
बोगोर इंडोनेशिया, स्मार्ट हलचल। राजस्थान के अंतर्राष्ट्रीय वुडबॉल खिलाड़ी डॉ. प्रेम प्रकाश मीणा को आगामी 13वें एशियन कप इंटरनेशनल वुडबॉल चैंपियनशिप 2025 में भारतीय पुरुष स्ट्रोक टीम का कप्तान चुना गया है। यह प्रतियोगिता 18 से 25 अगस्त 2025 तक बोगोर, इंडोनेशिया में आयोजित की जाएगी।
कौशल, निरंतरता और नेतृत्व क्षमता के लिए प्रसिद्ध, डॉ. मीणा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वुडबॉल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहे हैं। खेल के प्रति उनकी निष्ठा और टीम के साथियों को प्रेरित करने की क्षमता ने उन्हें महाद्वीपीय स्तर पर भारत की पुरुष स्ट्रोक टीम का नेतृत्व करने की यह प्रतिष्ठित जिम्मेदारी दिलाई है। इससे पहले भी डॉ मीणा एशियन बीच गेम्स और चुडबॉल वर्ल्ड कप जैसी प्रतियोगिताओं में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए डॉ. प्रेम प्रकाश मीणा ने कहा:
“ऐसी प्रतिष्ठित चैंपियनशिप में पुरुष स्ट्रोक टीम का नेतृत्व करना मेरे लिए गर्व की बात है। मैं पूरी निष्ठा के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा और सुनिश्चित करूंगा कि हमारी टीम एकाग्रता, अनुशासन और विजयी सोच के साथ खेले।”
13वें एशियन कप इंटरनेशनल वुडबॉल चैंपियनशिप में चीन, हांगकांग, सिंगापुर, कोरिया, ताइवान, ईरान, इंडोनेशिया और पाकिस्तान जैसे प्रमुख वुडबॉल राष्ट्र भाग लेंगे, जिससे कड़ी प्रतिस्पर्धा और उच्च स्तरीय प्रतिभा का प्रदर्शन देखने को मिलेगा।
वुडबॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ. आशीष देशमुख ने डॉ. मीणा को बधाई देते हुए कहाः
डॉ. मीणा का अनुभव, खेल भावना और नेतृत्व क्षमता उन्हें इस भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प बनाती है। हमें विश्वास है कि वे टीम का उत्कृष्ट नेतृत्व करेंगे और देश को गौरवान्वित करेंगे।”
डॉ मीणा दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित लक्ष्मीबाई महाविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं और मूलतः राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के गाँव ताजपुरा (बामनवास) निवासी है। भारत सरकार के मिशन फिट इंडिया में ब्रांड एम्बेसडर डॉ मीणा सोशल मीडिया के माध्यम से देश के लोगों को खेल और फिटनेस के प्रति जागरूक और मोटीवेट कर रहे हैं।
वुडबॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया बोगोर में होने वाले इस अभियान के लिए डॉ. प्रेम प्रकाश मीणा को हार्दिक शुभकामनाएं देता है।