पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । मांडल थाना क्षेत्र के भदाली खेड़ा चौराहे के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी।हादसे में कार चालक पति की मौत हो गई,वही पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गई ओर कार में सवार दो मासूमों के मामूली चोटे आई।पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर जांच शुरू की । मांडल थाना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि विकास पिता चंद्रसिंह चौधरी जैन उम्र 37 वर्ष निवासी आसींद अपनी पत्नी सपना ओर दर्शन उम्र 10 वर्ष ओर 4 माह के बेटे मनन के साथ क्रेटा कार से ब्यावर से भीलवाड़ा आ रहे थे इसी दौरान थाना क्षेत्र के भदाली खेड़ा चौराहे के पास रविवार सोमवार की मध्यरात्रि उनकी कार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया।हादसे में कार में सवार चारों जनें गंभीर रूप से घायल हो गए।चारों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया,जहां विकास को ड्यूटी डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया,और घायल सपना को प्राथमिक उपचार करने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।वही घायल दर्शन और मनन को प्राथमिक उपचार करने के बाद छुट्टी दे दी गई।थाना पुलिस ने सोमवार को जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचकर परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।पुलिस ने परिजनो की रिपोर्ट के आधार पर उक्त ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।