पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । शाहपुरा थाना क्षेत्र के बच्छखेड़ा में खेत में कृषि कार्य कर रही एक महिला की सर्पदंश से मौत हो गई।वही एकाएक हुई इस घटना से परिजनों में मातम छा गया।पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर जांच शुरू की । शाहपुरा थाना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के बच्छखेड़ा (काली का खेड़ा ) में रहने वाली पुष्पा पत्नी कुलदीप बैरवा उम्र 23 वर्ष अपने परिवार जनो के साथ खेत पर कृषि कार्य कर रही थी इसी दौरान अचानक पुष्पा को एक सांप ने काट लिया ।जिससे महिला की हालत बिगड़ गई।महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन दौड़े और तुरंत महिला को इलाज के लिए निजी साधन की सहायता से जिला अस्पताल लाए,जहां रविवार रात महिला ने आईसीयू वार्ड में इलाज के दौरान दम तोड दिया।मृतका के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया था। थाना पुलिस ने सोमवार को जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचकर परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।पुलिस मामले की जांच कर रही है।