बन्शीलाल धाकड़
स्मार्ट हलचल|निंबाहेड़ा कनेरा कस्बे के स्वामी विवेकानंद कॉलोनी में संचालित ज्ञानज्योति पब्लिक सेकेंडरी स्कूल में श्री कृष्ण जन्मोत्सव हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया ।विद्यालय के उत्सव प्रभारी सुनीता भाभी एवं निशा शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति विद्यालय में श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता, राधा कृष्ण बनो प्रतियोगिता, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के भैया बहनों की राधा कृष्ण बनो प्रतियोगिता हुई जिसमें प्ले ग्रुप, प्राथमिक भाग एवं माध्यमिक भाग की अलग-अलग प्रतियोगिता हुई ।इसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता बंसीलाल जी वीर ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री लाल धाकड़ मनोहर खेड़ी एवं विशिष्ट अतिथि मदन गोपाल धाकड़ बांगेड़ा, बगदी राम राम , रामेश्वर लाल, कोमल ,मनीष धाकड़, राम नारायण चारण थे । कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने श्री कृष्ण की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम में पीयूष रोहित शिवम अभिषेक अभिनय मयंक अनुराग ने सांवरिया सेठ दे दे ,आयुष कीर्तन ने सेठा में सेठ सांवरिया, सुमित गिरी ने सजे मती श्याम नजर लग जाएगी ,डिंपल शिवानी हिमांशी भावना ने श्याम मुरली वाला, साक्षी आस्था पूनम अक्षरा ने मीठे रस से भरियोड़ी राधा रानी लागे, दीप्ति दीपाली निधि ने राधिका गोरी से ,कीर्तन योग वेदांत ने सुन रहे सांवरा मंडफिया वाला पर सुंदर भजन प्रस्तुत किये। वहीं कल्पना जीविका ने हरे कृष्णा हरे रामा , प्लेग्रुप बजे भैया बहन राधा कृष्ण, हर्षिता ने आज वृंदावन रास रचो है, पूनम दिव्या सौम्या अनीता ने हे गोपाल कृष्ण तेरी आरती ,सिद्धार्थ जीविका लकी हिमांशी लक्षिता जिया स्नेहा राघव परमिट आदित्य फाल्गुनी लविश ने वो कृष्णा है, उपासना कीर्ति सोनाक्षी प्रियंका ने बरसाने की छोरी, आदित्य चिराग ने मारा यार की जोड़ी बनी राखजो ,कृष्णा अर्चना इशरत दिव्या ने एक दिन मेरे घर आना मेरे बांके बिहारी लाल ,शिवम आयुष समरथ इंद्रेश ने सांवरिया सेठ ,योगिता हर्षित अविका कार्तिक मेरा आर्यन अनुराधा अभी माल श्री प्रतीक पंछी अंशु ने मीठी-मीठी मेरे सांवरे की मुरली बाजे, महक ने कितना प्यारा है श्रृंगार, कन्हैयालाल कमलेश लोकेश ने मारा यार की जोड़ी बनी, संस्कार डिंपल अर्पित पार्वती मयंक हार्दिक तनु वैदिक भाव शिवानी हिमांशी आयुष रूपल मोहित रौनक स्वरूप ने जन्मे है कृष्ण कन्हैया पर पैरोडी, चंचल अभिलाष भावना तनिष्का ने राधा गोरी गोरी,अनुराग अभिषेक अभिनय शिवम हरिओम रोहित प्रमोद निलेश मयंक पीयूष ने डाली पर डाली पर सुंदर युगल एवं समूह नृत्य प्रस्तुत किये। इसके पश्चात मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 8 के भैया प्रथम व कक्षा 9 की बहने द्वितीय स्थान पर रही ।कार्यक्रम में राधा प्रतियोगिता में तेजस्वी धाकड़ अमरपुरा, परी मेलाना एवं कृष्ण बनो प्रतियोगिता में संस्कार टेलर प्रथम स्थान पर रहे। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम में कक्षा 6 डाली पर डाली पर समूह नृत्य व कक्षा दो शाम मुरली वाला नृत्य प्रथम स्थान पर रहे जिनके कक्षा अध्यापक तरुणा एवं कविता पासी व राधा कृष्ण मानो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहे प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया, साथ ही कार्यक्रम की सुंदर प्रस्तुति के लिए कार्यक्रम प्रभारी सुनीता भाभी एवं निशा शर्मा को भी अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 9 की बहन चंचल, निधि ,कृष्ण ने किया। कार्यक्रम में महेश शर्मा, मयंक टेलर, मोहित मोची, आशिक, रत्नेश शर्मा ,कन्हैयालाल जोगणिया ,देवाशीष पोखरा ,योगेंद्र धाकड़, विक्रम ,भूपेंद्र शर्मा, अनुराधा धाकड़ ,तृप्ति बैरागी ,नेहा लोहार,तरुणा, कविता पासी , अंजलि छिपा, कोमल ,आशा गुर्जर ,नेहा गोयल, विद्या देवी इंदिरा देवी सुथार सहित अभिभावक एवं भैया बहन उपस्थित थे। कार्यक्रम के समापन पर श्री कृष्ण की आरती के पश्चात सभी को धनिए से बना पंजीरी के प्रसाद का वितरण किया गया।