बोहरा, द बोहराज ग्लोबल स्कूल CBSE कब्बडी क्लस्टर के सफल आयोजन दी बधाई
विद्यालय में वृक्ष लगाने की दी प्रेरणा
नीरज मीणा
महुवा।स्मार्ट हलचल/राजस्थान के कैबिनेट खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ रहे मुख्य अथिति आज जयपुर में द बोहराज ग्लोबल स्कूल के निदेशक विनय बोहरा ने मुलाकात की। इस अवसर पर खेल मंत्री कर्नल राजवर्धन सिंह राठौड़ ने द बोहराज ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल महुवा द्वारा आयोजित CBSE कब्बडी क्लस्टर टूर्नामेंट के सफल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए स्कूल प्रबंधन और पूरी विद्यालयटीम को हार्दिक बधाई दी।
खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, “राजस्थान को गौरवान्वित करने वाले ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में खेलों के प्रति रुचि बढ़ती है और राज्य की खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच मिलता है। द बोहराज ग्लोबल स्कूल ने इस आयोजन को अत्यंत व्यवस्थित और सफल रूप से संपन्न कर एक उदाहरण प्रस्तुत किया है।”
इसके साथ ही कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने निदेशक विनय बोहरा को उनके जन्मदिन के अवसर पर व्यक्तिगत रूप से शुभकामनाएं बधाई और मंगलकामनाएँ दीं। इस शुभ अवसर पर उन्होंने श्री विनय बोहरा के शिक्षा और सामाजिक क्षेत्र में योगदान की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उन्हे उपहार स्वरूप विद्यालय में वृक्ष लगाने की प्रेरणा दी।
निदेशक विनय बोहरा सह निदेशक विकास बोहरा संरक्षक अवधेश अवस्थी ने खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ का आभार व्यक्त किया और आश्वासन दिया कि स्कूल शिक्षा, खेल और चरित्र निर्माण के क्षेत्र में निरंतर उत्कृष्टता की दिशा में कार्य करता रहेगा। इसके साथ ही अपने आश्वासन को पूर्ण करते हुए विद्यालय में विद्यालय के छात्र-छात्राओं और सम्मानित सदस्यों, संरक्षक अवधेश अवस्थी, प्रिंसिपल ओ पी राजेश पुनीत कॉर्डिनेटर श्वेता राणा पीटीआई सुरेंद्र अकाउंट ऑफिसर भूपेंद्र अंशुल द्वारा विद्यालय में वृक्षारोपण किया गया!