लाखेरी – स्मार्ट हलचल|देईखेड़ा क्षेत्र के आजन्दा गांव में बिजली की केबल अचानक टूट कर गिर गई, जिसकी चपेट में आने से एक गाय की मौत हो गई। वही घटना के समय गली में आमजन की आवाजाही नही होने से बड़ा हादसा टल गया। ग्रामीण महावीर शर्मा, इंद्रजीत राठौर, अशोक मीणा, लेखराज गुर्जर व भेरू सिंह ने बताया कि गांव में श्याम बिहारी मंदिर की गली में सोमवार दोपहर बाद अचानक चालू लाइन में बिजली की केबल टूट कर जमीन पर गिर गई और उसकी चपेट में गाय आ गई। ग्रामीणों ने सूचना देकर बिजली बंद करवाई तब तक टूटी हुई केबल में करंट के चलते गाय की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि वेसे तो आम रास्ता होने से दिनभर वहां आवाजाही रहती है, परन्तु घटना के समय कोई नही होने से बड़ा हादसा टल गया।