पुलिस को चुनौती देने वाला बाजारों में रेंगता आया नजर
सिस्टम व कानून से बड़ा कोई नहीं :- थानाधिकारी सुरेंद्र मलिक
बानसूर। स्मार्ट हलचल| विगत 24 जून को शराब ठेकेदार सुनील की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले 50 हजार रूपये के इनामी बदमाश कृष्ण ल पहलवान को बानसूर पुलिस ने सोमवार को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया। पुलिस ने बदमाश कृष्ण पहलवान का सोमवार को बानसूर के बाजारों में जुलूस निकाला । पुलिस कृष्ण पहलवान को सुबह 10 बजे बानसूर के नारायणपुर रोड़ पर लेकर पहुंची जहां से उसे ई रिक्शा में बैठाकर मुख्य बाजारों में जुलूस निकाला गया।बदमाश को देखने के लिए बाजारों में लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान पुलिस जाब्ता तैनात रहा। घटना 24 जून को 12 बजे कस्बा स्अथित अलवर बाईपास रोड की है। जहां एक टेलर की दुकान में बैठे बालावास के रहने वाले शराब ठेकेदार सुनील उर्फ टूल्ली पर अंधाधुंध फायरिंग कर उसकी हत्या कर दी गई थी। शराब ठेकेदार टेलर की दुकान पर कपड़े लेने आया था और इसी दौरान बाईकों पर सवार होकर आए कुछ बदमाशों ने दुकान के अंदर शराब ठेकेदार पर फायरिंग कर दी जिसमें शराब ठेकेदार को 20 गोलियां लगी और उसकी मौत हो गई थी।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर हत्या की जिम्मेदारी ली
घटना के तुरंत बाद बालावास के रहने वाले कृष्ण उर्फ पहलवान ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर शराब ठेकेदार सुनील उर्फ टूल्ली की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। जिसमें उसने कहा था कि आज जो बानसूर में हत्याकांड हुआ है वह हमने करवाया है, और जो हमारा विरोध करेगा सबको मारेंगे। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर बदमाश ने पुलिस को चैलेंज किया था।
आपसी दुश्मनी को लेकर की हत्या
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर कृष्ण पहलवान ने कहा था कि मेरी और सुनील उर्फ टूल्ली की पर्सनल दुश्मनी है इसलिए आज मार दिया।
थाना प्रभारी सुरेन्द्र मलिक ने बताया कि कृष्ण उर्फ पहलवान ने शराब ठेकेदार सुनील उर्फ टूल्ली की हत्या करवाई थी। जिसमें पुलिस ने 7 लोगों को पहले गिरफ्तार कर लिया था यह मुख्य आरोपी था। पुलिस ने बताया कि बदमाशों की किसी भी प्रकार की जिसने सहायता की थी सभी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने बताया कि हैरी बॉक्सर से जुड़े हुए मामले को लेकर जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि सिस्टम व कानून से बड़ा कोई नहीं।