भीलवाड़ा। संगम विश्वविद्यालय, भीलवाड़ा के प्रबंधन संकाय द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन उत्साह और भव्यता के साथ किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. करूणेश सक्सेना, उपकुलपति प्रो. मानस रंजन पाणिग्राही, कुलसचिव डॉ. आलोक कुमार सहित विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारी एवं प्रबंधन संकाय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।
डॉ. मुकेश शर्मा ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया। उन्होंने विभाग द्वारा आरंभ किए गए क्लब ‘MANEX-CELLENCE’ की जानकारी दी और कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए विभाग निरंतर शैक्षणिक एवं सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों का आयोजन करता रहा है।
मुख्य आकर्षण कुलपति प्रो. करूणेश सक्सेना का व्याख्यान रहा। उन्होंने ” भगवान श्रीकृष्ण से प्रबंधन के सूत्र” विषय पर बोलते हुए बताया कि श्रीकृष्ण और अर्जुन के संवाद केवल अध्यात्म या धर्म तक सीमित नहीं हैं, बल्कि आधुनिक प्रबंधन के लिए भी अमूल्य संदेश देते हैं। गीता के उपदेश नेतृत्व, निर्णय-निर्माण, टीम-वर्क, संकट प्रबंधन और आत्म-नियंत्रण जैसे प्रबंधकीय गुणों की व्याख्या करते हैं। उन्होंने कहा कि आज की प्रबंधन चुनौतियों का समाधान इन शिक्षाओं को आत्मसात करने में ही निहित है।
इस अवसर पर उपकुलपति प्रो. मानस रंजन पाणिग्राही ने भी श्रीकृष्ण की जीवन-शिक्षाओं और उनके व्यवहारिक पक्ष पर अपने विचार रखे।कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने कृष्ण-रास लीला का नाट्य मंचन प्रस्तुत किया, साथ ही रैम्प वॉक, क्विज़ प्रतियोगिता तथा अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया।पूरे आयोजन का सफल संयोजन डॉ. सुरभि बिड़ला एवं डॉ. नेहा सब्बरवाल ने किया, जबकि मंच संचालन एमबीए की छात्रा मिहिका एवं छात्र अंशुल ने किया।