भीलवाड़ा । पुनित चपलोत
आयकर विभाग की टीम मंगलवार सुबह भीलवाड़ा के कोतवाली थाना इलाके में गुर्जर मोहल्ले में सर्च ऑपरेशन के लिए पहुंची। इस दौरान पुलिस जाप्ता भी मौजूद रहा। राजनीतिक पार्टियों को डोनेशन के मामले में इनकम टैक्स की टीम ने मंगलवार को दूसरे दिन भी भीलवाड़ा में कार्रवाई को अंजाम दिया । आईटी विभाग की टीम कोतवाली थाना क्षेत्र के गुर्जर मोहल्ले में सर्च ऑपरेशन के लिए पहुंची। करीब 5 गाड़ियों में जयपुर और दिल्ली से टीम के मेंबर भीलवाड़ा पहुंचे और यहां रहने वाले एक व्यक्ति महेश के घर पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सामने आया है कि महेश भी एकाउंट्स और टैक्स से जुड़ी सर्विस प्रोवाइड करवाता था। साथ ही इसकी भूमिका मीडियेटर के रूप में मानी जा रही है। भीलवाड़ा में सोमवार को आईटी टीम ने चंद्रशेखर आजाद नगर में बाकलीवाल पिता-पुत्र के यहां सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। कई डॉक्यूमेंट इसमें चेक किए गए। बताया जा रहा है कि मॉरीशस के माध्यम से इंटर आर्रक बिल्डिंग सॉल्यूशन लिमिटेड कंपनी में बड़ा इन्वेस्टमेंट किया गया था। इसको लेकर आईटी टीम ने दिल्ली, मुंबई नोएडा के बाद दौसा और भीलवाड़ा में रेड डाली थी। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को डाउट है कि मॉरीशस से आया यह इन्वेस्टमेंट ब्लैक मनी है और इंडिया में इन्वेस्ट होता है तो इस पर टैक्स नहीं लगेगा। ऐसे में टैक्स बचाने के चक्कर में ब्लैक मनी को भारत भेजा जा रहा है। आईटी की टीम ने भीलवाड़ा में बाकलीवाल के घर इन्वेस्टिगेशन की। फिलहाल आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है ।