कैंसर मरीजों के लिए दिया 14 इंच लंबे बालों का दान
भीलवाड़ा@स्मार्ट हलचल|नर्सिंग ऑफिसर मंजू मीणा ने अपने शरीर का महत्वपूर्ण हिस्सा कैंसर पेशेंट्स के लिए कुरबान कर दिया है. उसने अपने 14 इंच लंबे बाल कैंसर पेशेंट्स को दान कर मिसाल कायम की है. ये बाल की है कहते हैं नेक काम करने के लिए न उम्र की बाधा होती है, न हालात की. इसी बात को सच कर दिखाया है नर्सिंग ऑफिसर मंजू मीणा ने जो कई बड़े लोग सोचते तो हैं, पर कर नहीं पाते. उन्होंने अपने 14 इंच लंबे बाल कैंसर पेशेंट्स को दान कर समाज के लिए एक मिसाल कायम की है.
हैं बाल दान करने की प्रेरणा गुजरात की एक महिला से मिली, जो स्वयं बाल दान करना चाहती थीं,
14 इंच लंबे बाल किए दान
इसके बाद मंजू ने यूट्यूब पर कई वीडियो देखे, जानकारी जुटाई और खुद को तैयार किया. जब निर्णय पक्का हो गया, तो उसने बिना किसी हिचकिचाहट के अपने 14 इंच लंबे बाल काटकर ‘COPE WITH CANCER’ नामक बेंगलुरु स्थित संस्था को दान कर दिया. यह संस्था ऐसे बालों से विग बनाती है जो कीमोथेरेपी के दौरान बाल झड़ने वाले कैंसर मरीजों के लिए उपयोगी होते हैं.