रायला (लकी शर्मा)। गुलाबपुरा से भीलवाड़ा जाने वाली सड़क पर सोमवार बीती रात संगम फैक्ट्री के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान शिव प्रताप (25) पुत्र दिनेश सिंह यादव, निवासी पूर्वावर रुरुगंज थाना विधूना, औरैया (उत्तरप्रदेश) के रूप में हुई है। हादसे के बाद उसे रायला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गुलाबपुरा थाना पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक महावीर सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को रायला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया। आसपास की फैक्ट्रियों में पूछताछ करने पर मृतक की पहचान एक निजी फैक्ट्री में काम करने वाले श्रमिक के रूप में हुई। मंगलवार को परिजनों के पहुंचने पर पोस्टमार्टम कर शव उन्हें सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।