ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|कहने को तो प्रदेश और देश मे भाजपा की ही सरकार है और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश मे स्वच्छता के लिए स्वच्छ भारत मिशन चलाया हुआ है जो उनकी ही पार्टी के सांसद की कॉलोनी मधुवन में यह सिर्फ नारा बनकर रह गया, ओर स्वच्छता ओर स्वच्छ भारत मिशन को आइना दिखा रहा है।
मधुवन वासियों ने बताया कि यह कॉलोनी शहर की सबसे बड़ी कॉलोनी है और सबसे बड़ी बात तो यह कि स्थानीय सांसद सीपी जोशी और स्थानीय विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या भी इसी कॉलोनी में रहते है बाबजूद इसके यहाँ पिछले कई दिनों से सफाई नही हुई और गन्दगी के ढेर लग रहे है, पार्षद को कहते लेकिन सुनवाई नही करती, ना कोई जनप्रतिनिधि ध्यान दे रहे, जिससे आमजन परेशान है।
मधुवन वासियों का कहना है कि यहाँ गंदगी से आने वाली बदबू से रुकना तक मुश्किल हो रहा, गाये इसी गन्दगी में प्लास्टिक आदि खाने को मजबूर हो रही, एव गन्दगी से मच्छर पैदा हो रहे जिससे बीमारियों बढ़ने की संभावना हर समय बनी रहती है।
लोगो ने बताया कि जिस कॉलोनी में एमएलए एमपी रहते है वहाँ इतनी गन्दगी है तो दूसरी जगहों या कॉलोनियों की क्या कल्पना की जा सकती है।
क्षेत्रवासियों ने प्रसासन एव जनप्रतिनिधियों से जल्द यहाँ सफाई करवाकर एव नियमित सफाई की मांग की।