नारेबाजी के साथ जुलूस के रूप में एडीएम को दिया ज्ञापन।
विद्यालयों की सुरक्षा जांच के लिये उच्च स्तरीय दल गठित हो-चर्मेश शर्मा
बूंदी-स्मार्ट हलचल|जिले के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों के भवन और कक्षा कक्षो के निर्माण की वर्तमान स्थिति की जांच कर मासूम छात्रों के जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग लेकर मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य चर्मेश शर्मा के नेतृत्व में जिला कलेक्ट्रेट पर नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया।बहादुर सिंह सर्किल से जुलूस के रूप में जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे कार्यकर्ताओं ने बूंदी जिले के सभी जर्जर विद्यालय भवनो की तत्काल मरम्मत करवाने की मांग को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन भी दिया।
शिक्षा विभाग के विरुद्ध नारेबाजी
स्वतंत्रता दिवस पर बूंदी में निजी विद्यालय की छत गिरने से पांच छात्रों के घायल होने व नैनवा क्षेत्र में एक सरकारी विद्यालय की छत गिरने की घटना पर भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट पर आक्रोश जताया और मासूम छात्रों के जीवन की सुरक्षा करो,जर्जर भवनो की मरम्मत करवाओ,निर्माण कार्यो में भ्रष्टाचार बंद करो और शिक्षा विभाग मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाये।
उच्च स्तरीय प्रशासनिक दल गठित किया जाये
राजस्थान बीज निगम के पूर्व निदेशक पीसीसी सदस्य चर्मेश शर्मा के नेतृत्व में एडीएम से मिले प्रतिनिधिमण्डल ने बूंदी जिले में सरकारी व निजी विद्यालयों भवनो में निर्दोष विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिये उच्च स्तरीय प्रशासनिक दल बनाकर जिले के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों के भवन व कक्षा कक्षो के भौतिक सत्यापन की मांग उठायी। पार्षद अंकित बूलीवाल ने कहा कि उनके वार्ड की बड़ा तोपखाना स्कूल अभी भी जर्जर स्थिति में है।एनएसयूआई जिलाध्यक्ष किशन नेखाड़ी ने कहा कि प्रशासन को त्वरित कार्यवाही करनी चाहिये।प्रतिनिधिमंडल में पार्षदअंकित बूलीवाल,एनएसयूआई जिलाध्यक्ष किशन नेखाड़ी, मोनिश नायक, कुणाल पारीक,एडवोकेट हेमराज मीणा, एडवोकेट राजेंद्र दाधीच लक्ष्मीपुरा,एडवोकेट शिवराज धाकड़,कांग्रेस नेता मोनू शर्मा, जाफर अंसारी,अमन राठौर, तारुल गुलाबवानी, जय धाबाई, शिव शर्मा,नरेश सैनी,युवा कांग्रेस नेता धीरज टाक,अमन शर्मा, ईमरान,शाहरुख खान, टोनी, आसिफ, नवाब,आशुतोष आदि सम्मिलित रहे।
अब ओर दुर्घटना होने का इंतजार नहीं कर सकते -शर्मा
जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शनकरियो को संबोधित करते हुए राजस्थान बीज निगम के पूर्व निदेशक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य चर्मेश शर्मा ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर बूंदी जिले में एक निजी विद्यालय की छत फॉल सीलिंग गिरने से पांच मासूम छात्र गंभीर घायल हो चुके हैं। झालावाड़ जिले में निर्दोष बच्चों की मृत्यु हो चुकी है और बूंदी जिले के नैनवा क्षेत्र में भी विद्यालय की छत गिर चुकी है।उन्होंने कहा कि वर्तमान में बूंदी जिले में कई सरकारी निजी विद्यालयों के भवन जर्जर स्थिति में है और अब हम और विद्यालय में दुर्घटना होने का इंतजार नहीं कर सकते प्रशासन को इस संवेदनशील विषय पर तत्काल कार्यवाही करते हुये निर्दोष मासूम छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिये।