बून्दी-स्मार्ट हलचल|राजस्थान सरकार की महत्वाकांक्षी जनाधार योजना के नए संस्करण “जनाधार 2.0” को और अधिक सुगम एवं प्रभावी बनाने के उद्देश्य से जनाधार प्राधिकरण, जयपुर के संयुक्त निदेशक राजीव चौधरी ने सोमवार को जिला सांख्यिकी कार्यालय एवं ब्लॉक सांख्यिकी कार्यालय का दौरा कर अधिकारियों के साथ जनाधार 2.0 के क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा की।
उन्होंने नए पोर्टल की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए इसके सुचारू संचालन के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया। इसके बाद, संयुक्त निदेशक ने तालेड़ा ब्लॉक में जन सेवा केंद्र पर स्थित एक ई-मित्र कियोस्क का भी निरीक्षण कर जनाधार 2.0 पोर्टल पर किए जा रहे कार्यों का अवलोकन किया और कियोस्क संचालक से प्रक्रिया संबंधी जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने केंद्र पर मौजूद आमजन और प्रार्थियों से सीधा संवाद भी किया।