लाखेरी – स्मार्ट हलचल|उपखण्ड क्षेत्र के देईखेड़ा की चम्बल की नहरों के टेल क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक गांवों में नहरी पानी पहुचाने की मांग को लेकर किसानों ने लाखेरी उपखण्ड कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा और आंदोलन की चेतावनी दी। जिला परिषद सदस्य के सी वर्मा व खरायता सरपंच की अगुवाई में किसान कापरेन व पाटन ब्रांच के टेल क्षेत्र गांवों से लाखेरी पहुचे, किसानों ने उपखंड कार्यालय के सामने नहरी की मांग को लेकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। किसानों ने बताया कि टेल क्षेत्र में सोयाबीन व धान की फसल में सिंचाई के लिये नहरी पानी की तत्काल आवश्यकता है, कोटा से तो नहरों में सिंचाई के लिये जलप्रवाह जारी है, परन्तु पर्याप्त क्षमता से जल प्रवाह नही होने से टेल में नही पहुँच पा रहा है, जिससे फसल सूखने के कगार पर है, कई बार सी ए डी विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाने पर भी नहरों में जलप्रवाह नही बढ़ाया जा रहा है, जिससे किसान परेशान है, बाद में किसानों ने उपखंड अधिकारी को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सोप कर 23 अगस्त तक टेल क्षेत्र में नहरी पानी नही पहुंचने पर आंदोलन की चेतावनी दी। इस दौरान चहिचा माइनर अध्यक्ष शम्भूदयाल मीणा, झपायता माइनर अध्यक्ष धनपाल मीणा, मालिकपुरा वितरण समिति अध्यक्ष रामगोपाल चौधरी, किसान नेता रवि मीणा, प्रतापगढ़ माइनर अध्यक्ष लटूर लाल मीणा, पापड़ी सरपंच विमला सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।