राजेश कोठारी
करेड़ा – थाना क्षेत्र के केसरपुरा गांव के पास बंद पड़ी खदान में भरे पानी में मंगलवार देर शाम को ग्रामीणों को महिला की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई जानकारी के अनुसार दाहिमथा ग्राम पंचायत के केसरपुरा गांव के पास एक बंद पड़ी खदान में बारिश का पानी भरा हुआ है देर शाम को ग्रामीणों को खदान में भररे पानी में ओंधे मुंह पड़ी महिला की लाश देखी जिस पर ग्रामीणों ने दाहिमथा सरपंच प्रभु लाल गुर्जर को सूचना दी सरपंच गुर्जर मौके पर पहुंचे और करेड़ा थाना अधिकारी पूरणमल मीणा को जानकारी दी जिस पर थाना अधिकारी जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और महिला के शव को 2 घंटे की मशक्त के बाद ग्रामीणों की मदद से खदान से बाहर मंगलवार रात्रि को निकाला मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि महिला की लाश 2 से 3 दिन पुरानी है लाश फूली हुई है और बदबू मार रही है देर रात्रि तक महिला की पहचान नहीं हो सकती है पुलिस ने महिला के शव को करेड़ा चिकित्सालय की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया है पुलिस महिला के पहचान के प्रयास कर रही है।