सुरेश चंद्र मेघवंशी (मोड़ का निंबाहेड़ा)
गुर्जर समाज के गुरुद्वारे एवं सनातन धर्म के बड़े अंतर्राष्ट्रीय तीर्थ स्थल सवाई भोज के महंत श्री 1008 श्री सुरेश दास जी महाराज के विदेश दौरे से लौटने के बाद जैसे ही भीलवाड़ा जिले क्षेत्र में पहुंचे देव भक्तों ने आतिशबाजी करते हुए पुष्प वर्षा की और भव्य स्वागत किया । महंत श्री 1008 श्री सुरेश दास जी महाराज ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री जी महाराज के साथ अफ्रीका की युगांडा में धर्म सभा को संबोधित किया था । युगांडा अफ्रीका से हवाई जहाज से सीधे उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचे उदयपुर से आसींद आते समय जगह-जगह महंत जी का देव भक्तों ने एवं धर्म प्रेमियों ने भव्य स्वागत किया , महंत जी का काफिला जैसे ही मांडल क्षेत्र के पालना जी देवनारायण सहित धूल खेड़ा मांडल, धुवाला, हरिपुरा, मोड़ का निंबाहेड़ा, करजालिया बस स्टैंड, काँवलास,से होते हुए आसींद पहुंचे तो हजारों की संख्या में उत्साहित देव भक्तों सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी एवं सनातन धर्म के हजारों लोगों ने जमकर आतिशबाजी करते हुए पुष्प वर्षा की ।महंत जी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि सनातन धर्म की कीर्ति पूरे विश्व भर में फैली हुई है युगांडा में सनातन धर्म के लाखों लोग निवास करते हैं, धर्म सभा में लाखों सनातनी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए युगांडा की धरती पर उमड़े वहां किए गए मान सम्मान एवं ऐतिहासिक कार्यक्रम संपन्न होने पर सभी का आभार जताया ।
इस मौके पर सैकड़ो देव भक्त मौजूद रहे ।