Homeराजस्थानजयपुर15 फीट लंबे व 60 कीलो वजनी अजगर का रेशक्यु कर जंगल...

15 फीट लंबे व 60 कीलो वजनी अजगर का रेशक्यु कर जंगल में छोड़ा

(बद्री लाल माली)
गुरला:- स्मार्ट हलचल|कोचरिया निवासी कूका राम कुमावत के खेत पर अजगर दिखाई दिया अजगर की सूचना वन विभाग को दी सुचना पर फॉरेस्ट डिपार्मेंट से कावाखेड़ा निवासी वाइल्डलाइफ एंड स्ट्रीट एनिमल रेस्क्यू टीम के वन्य जीव रक्षक नारायण लाल बैरवा और इरफान कुरेशी टीम के साथ मौके पर पहुंचे,,तो देखा कि अजगर 15 फिट लम्बा था। काफी गुस्सैल आक्रामक था। जो एक खाखरे के पेड़ पर जा चढ़ा इसका लगभग 60 किलो वजनी था,,काफी मसकाश के बाद अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया,,ओर गांव वाले को भय मुक्त किया,, अजगर को उसके आवास में सुरक्षित रिलीज कर दिया। अजगर वाइल्डलाइफ अधिनियम में प्रोटेक्ट हे।। यह वन्य जीव अधिनियम की संरक्षण की सूची में आता हैं,, बैरवा ने बताया कि मौसम परिवर्तन के कारण सर्दी में सांपों का वापस बिलों से आबादी क्षेत्र में रुझान शुरू हो गया है,,बैरवा में बताया कि आम जनता से यह निवेदन है कि सर्दी में स्नेक बाइट के भी चांस रहते हैं,, इसलिए अपने आस पास साफ सफाई का पूरा ध्यान रखें। खेत में काम करते वक्त पूरी सावधानी बरते,, कोई भी एनिमल या अजगर आपको दिखता है तो दुरंत वन विभाग को सूचित करे।,,वन विभाग की रिस्पॉन्स टीम उन्हें सुरक्षित रेस्क्यू करके फॉरेस्ट एरिया में रिलीज करती हैं। वन विभाग की रिस्पॉन्स टीम के नारायण लाल बैरवा,,इरफान कुरेशी,,संजय माली,,हरिराम विश्नोई (चालक) आदि मौजूद रहे,,कोचरिया गांव से रतन लाल कुमावत कूका राम व ग्राम वाशी मौजूद रहे।।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES