Homeबॉलीवुडभारत के पहले चुनाव आयुक्त की बनेगी बायोपिक ,आम चुनाव की आधारशिला...

भारत के पहले चुनाव आयुक्त की बनेगी बायोपिक ,आम चुनाव की आधारशिला रखने वाले सुकुमार सेन


Biopic of India’s first election commissioner to be made, Siddharth Roy Kapur buys the rights, know the details

A biopic will be made on Sukumar Sen, who laid the foundation stone of India’s first general election


आम चुनाव की आधारशिला रखने वाले सुकुमार सेन

(Filmmaker Siddharth Roy Kapur)फिल्म निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर इन दिनों चर्चाओं का विषय बने हुए हैं। वे भारत के पहले आम चुनावों के सूत्रधार मुख्य चुनाव आयुक्त सुकुमार सेन पर बॉयोपिक बनाने को तैयारी कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रॉय कपूर फिल्म्स ने सुकुमार सेन के जीवन पर बनने वाली इस फिल्म के राइट्स को खरीद लिया है।

भारत के पहले मुख्य चुनाव आयुक्त सुकुमार सेन स्वतंत्र भारत के पहले आम चुनावों के निर्माता थे।

सिद्धार्थ रॉय कपूर ने कहा, “सुकुमार सेन ने भारत के लोकतांत्रिक इतिहास को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. अशिक्षा से निपटने के लिए अलग-अलग चुनाव चिह्न और रंगों द्वारा राजनीतिक दलों की पहचान करने के सिस्टम से लेकर गड़बड़ियों से बचने के लिए उंगली पर अमिट स्याही लगाने की सोच तक… उनके कई इनोवेशन आज भी लागू हैं!”

रॉय कपूर फिल्म्स ने आज अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर सुकुमार सेन और सिद्धार्थ रॉय कपूर की फोटोज का एक कोलाज शेयर किया है। इस फोटोज को शेयर करते हुए प्रोडक्शन हाउस की ओर से लिखा गया है, इससे कोई असर नहीं पड़ता कि आपने पिछले महीने में किस प्रतीक चिन्ह को दबा कर किसे वोट डाला है। असली कहानी और प्रतीक चिन्ह तो अब आपकी तर्जनी पर लगी वह छोटी सी काली रेखा है। हम आपके लिए बहुत जल्द ला रहे हैं एक अविश्वसनीय कहानी है जिसे आप मिस नहीं करना चाहेंगे’।

रॉय कपूर फिल्म्स ने खरीदे राइट्स

सिद्धार्थ रॉय कपूर इस बॉयोपिक बनाने को लेकर काफी खुश नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘हम अपने राष्ट्रीय नायकों में से एक महान नायक सुकुमार सेन की अविश्वसनीय कहानी को अब बड़े परदे पर दर्शाने जा रहे हैं। मेरे लिए यह गर्व की बात है। सुकुमार सेन ने भारत के लोकतांत्रिक इतिहास को आकार देने में बहुत ही आवश्यक भूमिका निभाई है। उन्होंने कई अलग अलग प्रतीकों और रंगों के आधार पर राजनीतिक दलों की पहचान करने की प्रणाली दी। इसके साथ ही उन्होंने निरक्षरता से निपटने के लिए वोटरों को अधिकार दिया और वोट के बाद नाखूनों पर अमिट स्याही लगाने का विचार भी उन्हीं ने दिया था। वे नहीं हैं, लेकिन उनके कई आविष्कार आज भी जिंदा हैं’।

सुकुमार सेन के परिवार ने उत्साह किया जाहिर

सुकुमार सेन के जीवन पर बनने जा रही इस फिल्म को लेकर उनके परिवार ने अपनी खुशी और उत्साह जाहिर किया है। उनके पोते संजीव सेन ने कहा, ‘एक राष्ट्र के रूप में भारत की सबसे बड़ी सफलताओं में से एक इसका सफल लोकतंत्र रहा है। सभी लोकतंत्रों की नींव एक स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव होता है। इस जीवंत चुनावी प्रक्रिया के लिए आधारशिला रखने का पूरा श्रेय सुकुमार सेन जी को जाता है। हमारे दादा जी स्वतंत्र भारत के पहले CEC थे और हमें उनपर बहुत गर्व है’।

RELATED ARTICLES