समर्थ कुमार सक्सेना
लखनऊ।स्मार्ट हलचल|उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के उप आबकारी आयुक्त, शाहजहांपुर द्वारा दिए निर्देशों के क्रम में जिला आबकारी अधिकारी, लखनऊ के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षकों की गठित 4 टीमों द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर मदिरा उपभोग की रोकथाम हेतु चारबाग रेलवे स्टेशन, आलमबाग बस स्टैंड, शाहनजफ़ रोड, गोमती ब्रिज, मीराबाई रोड, भीटौली तिराहा, पॉलीटेक्निक चौराहा, कोनेश्वर चौराहा, बालागंज चौराहा आदि स्थानों में स्थित शराब दुकानों के बाहर तथा आसपास स्थित रेस्टोरेंट्स के आसपास सार्वजनिक स्थानों पर मदिरा उपभोग न करने हेतु अभियान चलाया गया। आम जनता को सार्वजनिक स्थानों पर मदिरा उपभोग ना करने की चेतावनी देने के साथ ही शराब दुकानों के विक्रेताओं तथा लाइसेंसियों को भी निर्देशित किया गया कि कोई भी व्यक्ति दुकानों के आसपास खुले में शराब उपभोग करते हुए ना पाया जाए, अन्यथा की स्थितियों में नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जाएगी। सार्वजनिक स्थल पर मद्यपान न किए जाने हेतु आम जनता को जागरूक किया गया तथा मद्य सेवियों को कड़ी चेतावनी दी है।


