:- प्लास्टिक कचरा लाओ शक्कर ले जाओ मुहिम ने पंचायत में गति पकड़ी
:- ग्रामीण अभियान के तहत स्वच्छता को अपनाने में कर रहे मदद
राजेन्द्र बबलू पोखरना
कोटड़ी
स्मार्ट हलचल| पंचायत समिति कोटडी प्रशासन ने क्षेत्रवासियों से अपील कर प्लास्टिक मुक्त पंचायत समिति बनाने के लिए ग्राम पंचायतों में मुहिम शुरू की ओर इसके सार्थक परिणाम भी आने लगे। ग्रामीण ने जागरू रह कर आम रास्तों पर कचरा फेंकने व प्लास्टिक को एक साथ एकत्रित कर पंचायत में लाने लगे है। पंचायत समिति की सभी 33 ग्राम पंचायत स्तर पर प्लास्टिक संग्रहण रूम बनाए गए है जो कि “प्लास्टिक कचरा लाओ शक्कर ले जाओ” मुहिम के तहत चलाई गई। एक पंचायत समिति स्तर का नवाचार ससाबित हुआ है। स्वच्छता पखवाड़े में ग्रामीण सेवा शिविरों के तहत समस्त ग्राम पंचायतों में अभियान चला कर जनजागरूकता शुरू कीगइर । जिसमें ग्रामीणों, स्कूली बच्चों, भामाशाहों, स्थानीय जनप्रतिनिधि, स्कूल व ग्राम पंचायत प्रशासन, नरेगा श्रमिकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कोटड़ी प्रधान करण सिंह बेलवा व विकास अधिकारी रामबिलास मीणा ने नवाचार के तहत प्रत्येक राजस्व ग्राम तक स्थापित करने की आशा जाहीर करते हुए बताया कि उक्त मुहिम के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर एकत्रित कचरे को पंचायत समिति कोटडी और ग्राम पंचायत कोटडी स्तर पर एक प्लास्टिक बॉल मेकिंग मशीन लगाई जाएगी जिसके तहत निर्मित प्लास्टिक बॉल को प्लास्टिक उद्योग को कच्चे माला के तहत आपूर्ति की जाएगी। प्रधान करण सिंह बेलवा एवं विकास अधिकारी रामबिलास मीणा ने आम जन, सेवा प्रदाताओं, दुकानदारों, ग्रामीणों, सभी पार्टी के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, भामाशाहों, ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण, कर्मचारीगण से प्लास्टिक मंक्त पंचायत अभियान में सहयोग की अपील की है। उन्होने बताया कि पंचायत समिति की 33 ग्राम पंचायत को 26 जनवरी 2026 तक प्लास्टिक पॉलिथीन मुक्त ग्राम पंचायत बनाने का लक्ष्य लिया गया है। लक्ष्य के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत नवंबर माह में मशीन को चलाने के लिए 100 किलो प्लास्टिक पॉलिथीन ग्राम पंचायत स्तर पर एकत्रित करने का लक्ष्य दिया गया है। जन जागरूकता के चलते ग्रामीण भी प्लास्टिक को इधर-उधर डालने के बजाय पंचायत में लेकर पंहुचने लगे है। नियमित जागरूकता बनी रही तो राजस्थान में एक नवाचार कर कीर्तिमान स्थापित करेगा। साथ ही ब्लॉक स्तर पर पंचायत समिति की ओर से 16 लाख की लागत से प्लास्टिक पॉलिथीन रीसाइकलिंग मशीन स्थापित की जाएगी। पंचायत समित के इस अनूठे नवाचार एवं मुहिम को सफल करने के लिए प्लास्टिक पॉलिथीन को सभी विभागों के ऑफिस, घरों, व्यवसायों एवं अन्य प्रतिष्ठानों, देवस्थान, व्यावसायिक दुकान पर एकत्रित कर ग्राम पंचायत तक पहुंचाना में मदद करने को कहा है। प्लास्टिक पॉलिथीन के स्थान पर कपड़े या जूट एवं पेपर बैग का उपयोग करने पर भी जोर दिया है। इसके साथ ही सभी निजी व सरकारी स्कूलों, आंगनवाड़ी केन्द्र, राजीविका क्लस्टर सहायता समूह, बैंकिंग सेवा, कृषि, राजस्व, चिकित्सा, सहकारिता, जन स्वास्थ्य, सार्वजनिक निर्माण, वन विभाग, पशुपालन, विद्युत विभाग, पुलिस, ईमित्र संचालक, सामाजिक संगठन मंच और समस्त व्यापार से जुड़े व्यापारी, फल और सब्जी विक्रेताओ को भी अभियान के दौरान संस्थान पर पंहुचने वाले आम लोगों को जागरूक करने को कहा है। उन्होने जन सहयोग भामाशाह के रूप में सिंगल उपयोग प्लास्टिक पॉलिथीन अपने आवास, दूकान आदि पर एकत्रित कर ग्राम पंचायत तक पंहुचाने की अपील की। पंचायत समिति कोटडी द्वारा नवाचार अभियान की अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने भी सराहना की है। अपना गांव प्लास्टिक मुक्त अभियान 02 अक्टूबर से शुरू होकर आगामी 26 जनवरी 2026 तक चलाया जाएगा।


