बानसूर। स्मार्ट हलचल/कस्बें के हरसोरा रोड़ स्थित राजस्थान ग्रामीण बैंक शाखा बानसूर द्वारा ढा़कला निवासी प्रेम देवी को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत उनके पति सुबेसिंह जाट की मृत्यु के उपरांत दों लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया। शाखा प्रबंधक रामचंद्र ने बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट महेंद्र चौधरी के सहयोग से पीड़िता कों चेक प्रदान किया। शाखा प्रबंधक रामचंद्र ने सभी ग्राहकों से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा व प्रधानमंत्री दुर्घटना बीमा करवानें की अपील करते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा जो भी बीमा पॉलिसी हमें दी जा रही है उसका लाभ सभी पात्रों को मिले। ऐसी दुख की घड़ी में एक सहायता के रूप में यह बीमा पॉलिसी की राशि मिलती है तो परिवार ऐसी दुख की घड़ी में बहुत सहारा मिलता है।