शातिर नकबजनी,चोरी गैंग के चार आरोपियों को दूनी पुलिस ने किया गिरफ्तार
चोरों ने टोंक,केकड़ी जिले के क्षेत्र में की 18 वारदातों का किया खुलासा
स्मार्ट हलचल दूनी/टोंक/टोंक पुलिस अधीक्षक संजीव नैन के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मालपुरा राजकुमार कस्वा व पुलिस उप अधीक्षक वृत देवली रामसिंह के सुरविजन में संपति सम्बंधी वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विषेष अभियान के तहत सरवर खान थानाधिकारी दूनी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर जिले में बढ़ रही चोरी की एक दर्जन से अधिक वारदात करने वाले 4 शातिर नकबजनी गैंग के बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दूनी थानाधिकारी के अनुसार गैंग के मुल्जिम चोर वारदात के लिए सभी साथियों के साथ मिलकर रात्रि के समय सुने मंदिरों,व्यवसायिक प्रतिष्ठानों,दुकानों, मकानों, ईट भटों पर खड़े वाहनों,हाइवे पर खड़े वाहनों,खेत कुओं पर लगी सौर ऊर्जा प्लेटों तथा जँहा पर आवागमन कम रहता है वहाँ वारदात करना आसान बताया। चोर ऐसे स्थानों व वाहनों की रैकी कर उन्हें चिन्हित कर उनकी चोरी करते है। पुलिस के अनुसार चोर बहुत शातिर किस्म के अपराधी है ल।अतः अपने आप को पुलिस से बचाने के लिए चोर अपना निवास स्थान बदलते रहे।मुल्जिम श्योराज उर्फ सोराज बावरी पुत्र सुल्तान बावरी मोग्या उम्र 30 वर्ष निवासी मोग्या ढाणी थाना मालपुरा जिला टोंक,किशोर मोग्या पुत्र जगदीश मोग्या उम्र 22 वर्ष निवासी जलसीना थाना घाड,सुरेश मोग्या पुत्र जगदीश मोग्या निवासी जलसीना थाना घाड,गणेश पुत्र रामधन मोग्या उम्र 21 वर्ष निवासी रावणपुरा जूनिया थाना केकड़ी सदर को डिटेन कर थाना दूनी पर लाकर तकनीकी व मनोवैज्ञानिक तरीके से गहनता से पूछताछ की गई। तथा बारीकी से तकनीकी विश्लेषण से मुल्जिमों का अनुसंधान करने पर गैंग के चोरों ने थाना क्षेत्र दूनी,घाड,मेहन्दवास,टोडारायसिंह, केकड़ी में कारित घटनाओं की जानकारी दी। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुये अभियोग दर्ज 154/24 धारा 457,380 आईपीसी में जुर्म पाये जाने पर चोरों को गिरफ्तार कर अनुसंधान जारी है।चोरों ने वारदातों को कबूल करते हुये दूनी थाना क्षेत्र के एक पान्या देवली का भारी दानपात्र तोड़ने अन्य 5 वारदातें,घाड थाना क्षेत्र में 4 वारदातें करना,मेहंदवास थाना क्षेत्र में 1 वारदात,मालपुरा क्षेत्र में 3 वारदात करना,टोडारायसिंह जिला केकड़ी में 4 वारदात करना कबूल किया है। पुलिस द्वारा गठित टीम में दूनी थानाधिकारी सरवर खान उप निरीक्षक,उदय लाल सहायक उप निरीक्षक,हैड कानि. अब्दुल वहाब स्पेशल टीम ( विशेष भूमिका),इस्माइल कांस्टेबल स्पेशल टीम टोक,विजय सिंह कांस्टेबल दूनी (विशेष भूमिका),भागचंद कांस्टेबल दूनी (विशेष भूमिका),भागचंद कांस्टेबल 861 थाना दूनी,राजेन्द्र कांस्टेबल दूनी,विनोद कुमार कांस्टेबल दूनी,शंकर लाल कांस्टेबल दूनी आदि रहे।उक्त चोरों को पकड़ने व प्रकरणों के खुलासे में अब्दुल वहाब हेड कांस्टेबल स्पेशल टीम टोंक,इस्माईल कांस्टेबल स्पेशल टीम टोंक,भागचंद कांस्टेबल थाना दूनी,विजय सिंह कांस्टेबल दूनी की विशेष भूमिका रही है।