Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़शहर कि एक कॉलोनी ऐसी भी जहाँ ना सड़क, ना रोड लाइट,...

शहर कि एक कॉलोनी ऐसी भी जहाँ ना सड़क, ना रोड लाइट, पानी निकासी भी नहीं, सडके बनी नदीया, जिम्मेदार बेखबर

ओम जैन

शम्भूपुरा। स्मार्ट हलचल/जिला मुख्यालय कि एक कॉलोनी ऐसी भी जहाँ ना सडके है ना रोड लाइटे, ना ही बारिश के पानी कि कोई निकासी जिससे ऐसा लगता इधर कोई बस्ती नहीं सिर्फ जंगल हो।नगर परिषद के वार्ड नंबर 25 मे स्थित अरिहंत विहार व नवकार नगर जहाँ ना ही सडके है ना, यहाँ रोड लाईट साथ ही बारिश के समय मे आम रास्ते पर इतना पानी भर जाता है कि यहाँ निकलना तक लोगों का मुश्किल हो जाता है, खाली पड़े भूखंडो मे पानी भरने से मच्छर पनप रहे जिससे लोगो का जीना दुश्वार हो रहा है, परेशान कॉलोनी वासियों ने कई बार पार्षद से लेकर नगर परिषद सभापति तक को अवगत करवाया लेकिन अभी तक यहाँ आकर भी किसी ने स्थिति का जायजा लेना तक उचित नहीं समझा जिससे परेशान कॉलोनी वासियों मे खासा रोष है, लोगों ने जल्द समस्याओ के समाधान कि मांग की।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES