ओम जैन
शम्भूपुरा। स्मार्ट हलचल/जिला मुख्यालय कि एक कॉलोनी ऐसी भी जहाँ ना सडके है ना रोड लाइटे, ना ही बारिश के पानी कि कोई निकासी जिससे ऐसा लगता इधर कोई बस्ती नहीं सिर्फ जंगल हो।नगर परिषद के वार्ड नंबर 25 मे स्थित अरिहंत विहार व नवकार नगर जहाँ ना ही सडके है ना, यहाँ रोड लाईट साथ ही बारिश के समय मे आम रास्ते पर इतना पानी भर जाता है कि यहाँ निकलना तक लोगों का मुश्किल हो जाता है, खाली पड़े भूखंडो मे पानी भरने से मच्छर पनप रहे जिससे लोगो का जीना दुश्वार हो रहा है, परेशान कॉलोनी वासियों ने कई बार पार्षद से लेकर नगर परिषद सभापति तक को अवगत करवाया लेकिन अभी तक यहाँ आकर भी किसी ने स्थिति का जायजा लेना तक उचित नहीं समझा जिससे परेशान कॉलोनी वासियों मे खासा रोष है, लोगों ने जल्द समस्याओ के समाधान कि मांग की।