Homeअजमेरमांडलगढ़ में जवाहर फाउंडेशन की सराहनीय पहल

मांडलगढ़ में जवाहर फाउंडेशन की सराहनीय पहल

महावीर सेन

स्मार्ट हलचल|जवाहर फाउंडेशन द्वारा सामाजिक सरोकारों को आगे बढ़ाते हुए मांडलगढ़ स्थित अन्नपूर्णा रसोई – स्वाभिमान भोज केंद्र पर एक प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जवाहर फाउंडेशन टीम मौके पर मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि मुकेश खण्डेलवाल , के सानिध्य में संपन्न हुआ।,
कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष संजय डांगी ,अशोक जीनगर, अनीता सुराणा, डाॅ. मनीष पुरोहित. शिवरा . सोमानी, संदीप, लादू खटीक , राकेश ओस्तवाल ,जीवन असावा मनोज आंचलिया ,सतीश खण्डेलवाल,सुनील नागोरी, निर्मल ,भंडारी विनोद ,सोडानी सहित हॉस्पिटल स्टाफ, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अम्बेडकर भवन परिसर में पौधारोपण किया गया, जिससे पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। साथ ही सीएचसी अस्पताल परिसरअस्पताल में उपचाररत मरीजों एवं जरूरतमंदों को गरम शॉल का वितरण कर मानवीय संवेदनाओं को सशक्त किया गया। कार्यक्रम के दौरान अन्नपूर्णा रसोई इंचार्ज मनोज मीणा एवं नगर पालिका के अन्य कर्मचारियों ने सक्रिय सहभागिता निभाई।
कार्यक्रम की एक विशेष झलक के रूप में रिज्जू झुंझुनवाला के 47वें जन्मदिन को भी सामाजिक सेवा के साथ मनाया गया, जिससे यह संदेश गया कि खुशियों को समाज के साथ साझा करना ही सच्चा उत्सव है।
इस अवसर पर जवाहर फाउंडेशन केसीएसआर मैनेजर वैभव जी जोशी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए उनके सहयोग व उपस्थिति के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जवाहर फाउंडेशन निरंतर सेवा, स्वाभिमान और संवेदना” के मूल मंत्र के साथ समाज के वंचित वर्गों के लिए कार्य करता रहेगा।
कार्यक्रम ने स्वच्छ पर्यावरण, सामाजिक सहयोग और मानवीय सेवा का सशक्त उदाहरण प्रस्तुत किया, जिसे उपस्थित जनसमुदाय ने सराहना के साथ अपनाने का संकल्प लिया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES