Homeराजस्थानउदयपुर-राजसमन्दवनवासी क्षेत्रों में स्वास्थ्य का संकल्प: राणा पूंजा सेवा यात्रा के तहत...

वनवासी क्षेत्रों में स्वास्थ्य का संकल्प: राणा पूंजा सेवा यात्रा के तहत 11 चिकित्सा शिविर रविवार को

उदयपुर, 04 अक्टूबर। स्मार्ट हलचल|राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद द्वारा राणा पूंजा सेवा यात्रा, जयपुर के सहयोग से सुदूर वनांचल क्षेत्र में 5 अक्टूबर 2025 को राणा पूंजा की जयंती के उपलक्ष्य में 11 चिकित्सा शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसकी तैयारियों को लेकर शनिवार को कल्याण आश्रम कार्यालय, सेक्टर 13 उदयपुर में बैठक संपन्न हुई।

चार जिलों में 11 टीमें, अलग-अलग गाँवों में होंगे शिविर

प्रांत चिकित्सा आयाम प्रमुख ने बताया कि उदयपुर, डूंगरपुर, सलुम्बर और राजसमंद जिलों में कुल 11 शिविर लगाए जाएंगे। इसके लिए 11 अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं तथा प्रत्येक टीम को अलग-अलग गाँवों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। शिविरों के सफल संचालन हेतु शिविर प्रभारी भी नियुक्त किए गए हैं।

चिकित्सकों की सुविधा हेतु विशेष वाहन व्यवस्था

बैठक में निर्णय लिया गया कि चिकित्सकों के शिविर स्थलों तक पहुँचने के लिए वाहनों की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए श्री घेवरचन्द जैन, प्रांत व्यवस्था प्रमुख को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

अधिकतम रोगी लाभांवित हों: प्रदेश संगठन मंत्री

प्रदेश संगठन मंत्री जगदीश कुलमी ने कहा कि इन शिविरों की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों और सामाजिक संगठनों के माध्यम से व्यापक रूप से प्रचारित की जाए, ताकि अधिक से अधिक रोगी लाभांवित हो सकें।

गंभीर रोगियों को मिलेगी विशेष सुविधा

प्रांत संरक्षक गोपाललाल कुमावत ने बताया कि यदि किसी रोगी का उपचार शिविर में संभव न हो तो उन्हें उदयपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर उपचार उपलब्ध कराया जाएगा। इससे यह सुनिश्चित होगा कि प्रत्येक रोगी को सही और प्रभावी चिकित्सा मिल सके।

बैठक में कुंज बिहारी, राजेश चौधरी, सोहनलाल शर्मा, रमेश सोनी, जगदीश प्रसाद जोशी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे और आयोजन की रूपरेखा पर चर्चा की।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES