सिरोही।स्मार्ट हलचल|माँ अम्बे के. पी. संघवी राजकीय विधि महाविद्यालय में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) शिविर के दूसरे दिन स्वयंसेवकों ने अनुशासन, सेवा और आध्यात्मिकता का परिचय दिया। प्रातःकाल प्रार्थना एवं योगाभ्यास के उपरांत स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर में श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया। इसके बाद सभी NSS स्वयंसेवकों ने पहाड़ियों में स्थित प्राचीन पिश्वानिया महादेव मंदिर का भ्रमण कर दर्शन किए। इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने प्रकृति संरक्षण एवं सामाजिक दायित्वों पर भी चर्चा की। कार्यक्रम में NSS प्रभारी डॉ. नरेश कुमार मीना के मार्गदर्शन में सहायक आचार्य जयदीप नेहरा, रोहित गोदारा एवं नटवर लाल उपस्थित रहे। शिविर गतिविधियों में छात्र हितेश कुमार पारेगी, प्रकाश कुमार, खुशबू कुमारी सहित सम्पूर्ण NSS यूनिट ने उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई।


