Homeभीलवाड़ाप्रसव पीडा के दौरान 108 एंबुलेंस में गूंजी किलकारी

प्रसव पीडा के दौरान 108 एंबुलेंस में गूंजी किलकारी

बूंदी– बून्दी पुलिस लाइन 108 एंबुलेंस में प्रस पीडा के दौरान एंबुलेंस में ही प्रवस कराए जाने का मामला सामनं आया है। लोको पायलट अभ्यानन्द ने बताया कि राताबरडा गांव निवासी गर्भवती महिला काली भील के परिवारजनों ने 108 एंबुलेंस को फोन किया कि महिला को प्रवस पीडा हो रही है। उसे जिला अस्पताल लेकर जाना है।

सूचना मिलने के बाद एंबुलेंस गांव पहुंची और गर्भवती महिला को जिला अस्पताल लेकर आने लगी। रास्ते में ही गर्भवती को अधिक पीडा हुई। श्योपुरिया की बावडी के पास एंबुलेंस को एक और खडा कर परिजनों की सहमती से एंबुलेंस में प्रवस करवाया गया।

प्रवस के बाद मां और बच्चे को जिला अस्पताल लेकर आए जहा चिकित्सको द्वारा जांच के बाद दोनों को भर्ती कर लिया गया। जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ है इस कार्य में पायलट बंटी जांगिड़ का भी सहयोग रहा। महिला के परिजनों ने एंबुलेंस कर्मीयों का आभार जताया।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES