Homeराजस्थानअलवरघर में प्रेत बाधा दूर करने का झांसा देकर सोने के आभूषण...

घर में प्रेत बाधा दूर करने का झांसा देकर सोने के आभूषण व रूपयों को चोरी कर ले जाने वाला शातिर बदमाश जयपुर से गिरफ़्तार 

सूरौठ। स्मार्ट हलचल/थाना क्षेत्र के गांव रारा शाहपुर में भूत प्रेत की बाधा दूर करने के बहाने सोने के आभूषण व नकदी चोरी कर ले जाने वाले सातिर बदमाश को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी महेश कुमार मीणा ने बताया कि 5 अगस्त को गांव रारा शाहपुर निवासी रनवीर सिंह डागुर पुत्र गोविन्द सिंह जाति जाट ने सूरौठ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि हमारे गांव में एक व्यक्ति करीब 3-4 माह से मोटर साईकिल पर बर्फ बेचने आता था। प्रार्थी प्रत्येक सोमवार को मोतीपाल बाबा के स्थान गांव खीप का पुरा में गन्ने का ठेला लगाता है। प्रार्थी की बर्फ वाले से करीब दो ढाई महिने पहले जान-पहचान हो गई। उसने अपना नाम मुंसी खान पुत्र खुर्शीद जाति पठान मुसलमान निवासी मीना का बास बड़ौदा अलवर का रहने वाला बताया। उसके बाद मुन्शी खान हमारे घर पर भी आता रहता था। 21 जुलाई को सांय 6 बजे के लगभग प्रार्थी अपनी ससुराल गांव भौट फतेहपुर थाना उच्चैन जिला भरतपुर चला गया था। घर पर मेरी माता माया देवी, पत्नि मनीषा कुमारी तथा भतीजा अंकित थे। मुन्शी खान प्रार्थी के घर पर आया तधा जादू टोने वाली बात मेरे घर वालो को बताई और कहा कि आपके घर व प्लॉट में उपरी हवा का साया चल रहा है जिसका मैं इलाज कर सकता हू। मेरे घर वाले मुन्शी खान की बातो में आ गए। मुन्शी ने कुछ सामग्री मंगबाई और कहा कि मैं आपके घर व प्लाट से उपरी साया को खत्म कर दूंगा। उसने मेरी माँ को रात्रि 11 बजे प्लॉट पर भेज दिया तथा मेरी पत्नि को कहा कि आपके पास जितना भी सोने का जेबर है उसको मेरे को लाकर देवे जिस पर मेरी पत्नि ने पहने हुए सोने का मंगलसूत्र, नागमाला, एक सोने की अंगूठी तथा कानो की टोकस को मुन्शी को दे दिए। फिर एक मटका लाने को कहा। उसके बाद मेरी पत्नी को चाय बनाने के लिए कहा। मेरी पत्नी चाय बनाने चली गई तब मुन्शी ने उक्त सोने के जेबरातो को निकाल लिया उस मटका में एक कपड़े की चैली को रखकर मटका का मुँह बन्द कर दिया। थोडी देर में मेरी पत्नी चाय लेकर आ गई। मुन्शी ने कहा कि इस मटके को प्लॉट में जाकर मिटटी में गाढ देना जिस पर मेरी पत्नी व भतीजे ने मटका को मिटटी में गाढ़ दिया। मुन्शी ने कहा कि आप इस मटके को ग्यारह दिन के बाद मिटटी से निकालना। उसके बाद मेरी पत्नी, मों, भतीजा सो गए। मुन्शी खां भी बाहर के कमरे में सो गया। रात को मुन्शी ने मकान में रखे सन्दूक में से 90,000 हजार रुपयो को निकाल लिया। घटना के ग्यारह दिन बाद मेरी पत्नी ने प्लॉट से मटका को निकाला तो देखा कि मटका में सोने के जेबरात गायब है। यह सम्पूर्ण कहानी मेरे घर वालो ने बताई। तब मैने मेरी पत्नी को सन्दूक में रखे रुपयो के बारे में पूछा तो देखा कि सन्दूक में रखे रुपये भी गायब है। मुन्शी ने जादू टोने का दिखावा कर धोखाधडी से मेरी पत्नी के सोने के जेबर तथा सन्दूक में रखे 90,000 हजार रुपयो को निकाल कर ले गया है। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तकनीकी साक्ष्यों व लोकेशन के आधार पर मुलजिम मुंशी खान को ढेर की ढाणी जयपुर से मात्र चार घंटे में गिरफ्तार कर लिया है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES