थाना जवाहर नगर पुलिस की बड़ी सफलता — तीन चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद, आरोपी नशे का आदी
जयपुर, 14 दिसम्बर 2025। स्मार्ट हलचल|आयुक्तालय जयपुर पूर्व के थाना जवाहर नगर पुलिस ने वाहन चोरी की बढ़ती वारदातों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए शातिर मोटरसाइकिल चोर नदीम उर्फ हकला पुत्र निसार अहमद को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तीन चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व श्री संजीव नैन ने बताया कि दिनांक 13 दिसम्बर 2025 को परिवादी श्री दीपक पुत्र श्री खेमचंद गोस्वामी, उम्र 26 वर्ष, जाति सिधी, निवासी मकान नंबर 690, सिधी कॉलोनी, जवाहर नगर, जयपुर पूर्व ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि दिनांक 12 दिसम्बर 2025 को शाम सात से आठ बजे के बीच वह सूरज मैदान में चल रहे क्रिकेट मैच को देखने गया था। उसने अपनी काली सिटी 110 एक्स मोटरसाइकिल (नंबर RJ-60 SG-9265, चेसिस नंबर MD2B85AX9PPH43796, इंजन नंबर DYXPPH32912) मैदान के बाहर खड़ी की थी। जब वह रात आठ बजकर तीस मिनट से नौ बजे के बीच लौटा तो मोटरसाइकिल वहां नहीं थी। उसने काफी तलाश की, लेकिन मोटरसाइकिल नहीं मिली, जिस पर उसने पुलिस कंट्रोल रूम 100 नंबर पर चोरी की सूचना दी। रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 290/2025 धारा 303(2) बीएनएस में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
जयपुर शहर पूर्व में लगातार बढ़ रही वाहन चोरी, लूट और नकबजनी की घटनाओं को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री आलोक सिंघल के निर्देशन में, सहायक पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सुथार (आदर्श नगर, जयपुर पूर्व) के सुपरविजन में थानाधिकारी श्री महेश चन्द के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम में हेड कांस्टेबल मानसिंह (750), कांस्टेबल मुकेश कुमार (2542), अशोक कुमार (9462), धर्मपाल (12592) और गजानन्द (9336) को शामिल किया गया। मुखबिर की सूचना और आसूचना के सहयोग से टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी नदीम उर्फ हकला पुत्र श्री निसार अहमद, जाति मुसलमान, उम्र 30 वर्ष, निवासी मकान नंबर 22, चार दरवाजा बास की पुलियाँ, थाना गलतागेट, जिला जयपुर उत्तर को डिटेन कर पूछताछ की और बाद में गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से एक मोटरसाइकिल प्रकरण हाजा का माल मशरूका तथा दो मोटरसाइकिलें धारा 106 बीएनएसएस में बरामद की गईं। आरोपी से पूछताछ जारी है।
पुलिस के अनुसार आरोपी पार्कों और सार्वजनिक स्थानों पर घूमने आने वाले लोगों की गतिविधियों पर नज़र रखता था। वह पहले रेकी करता और मौका देखकर पार्किंग में खड़ी मोटरसाइकिलें चोरी कर लेता था। आरोपी स्मैक और इंजेक्शन का नशा करने का आदी है तथा चोरी की गई मोटरसाइकिलों को नशे की पूर्ति के लिए बेचने की कोशिश करता था। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसने 12 दिसम्बर 2025 को सूरज मैदान, जवाहर नगर रोड से मोटरसाइकिल नंबर आरजे 60 एसजी 9265 चोरी की थी, जिस पर प्रकरण संख्या 290/2025 धारा 303(2) बीएनएस 2023 में मुकदमा दर्ज है। इसके अलावा आरोपी ने 11 नवम्बर 2025 को सेक्टर 01 जवाहर नगर से मोटरसाइकिल नंबर आरजे 14 एचएल 5795 चोरी की थी, जिस पर प्रकरण संख्या 274/2025 धारा 303(2) बीएनएस 2023 में मामला दर्ज है। तीसरे प्रकरण में आरोपी ने 03 दिसम्बर 2025 को थाना आदर्श नगर क्षेत्र से मोटरसाइकिल नंबर आरजे 14 जेए 9673 चोरी करने की बात स्वीकारी, जिस पर प्रकरण संख्या 284/2025 धारा 303(2) बीएनएस 2023 पुलिस थाना आदर्श नगर में दर्ज है।
गिरफ्तार आरोपी नदीम उर्फ हकला पुत्र निसार अहमद, जाति मुसलमान, उम्र 30 वर्ष, निवासी मकान नंबर 22, चार दरवाजा बास की पुलियाँ, थाना गलतागेट, जिला जयपुर उत्तर के विरुद्ध पूर्व में भी कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। वर्ष 2023 से अब तक उसके खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज हैं — पहला मुकदमा संख्या 22/2023 दिनांक 13.01.23 धारा 356, 379, 323, 341 भादस थाना गलतागेट में, दूसरा मुकदमा संख्या 237/24 दिनांक 10.01.24 धारा 303(2) बीएनएस थाना माणकचौक में तथा तीसरा मुकदमा संख्या 71/24 दिनांक 03.05.24 धारा 379 भादस थाना सुभाषचौक में दर्ज होकर चालान न्यायालय में प्रस्तुत किए जा चुके हैं।
इस कार्रवाई में थाना जवाहर नगर की टीम — थानाधिकारी श्री महेश चन्द, हेड कांस्टेबल मानसिंह, कांस्टेबल मुकेश कुमार, अशोक कुमार, धर्मपाल और गजानन्द की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ के आधार पर अन्य संभावित वारदातों की भी जांच की जा रही है। वहीं, आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे सार्वजनिक स्थानों या पार्किंग में वाहन खड़ा करते समय सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस थाने या कंट्रोल रूम को दें।


