Homeराजस्थानअलवरदलित परिवार के साथ मारपीट को लेकर समाज के लोगों ने दिया...

दलित परिवार के साथ मारपीट को लेकर समाज के लोगों ने दिया ज्ञापन

बानसूर।स्मार्ट हलचल/हरसौरा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम हमीरपुर में दलित परिवार के साथ मारपीट को लेकर दलित समाज के लोगों में आक्रोश है। राजस्थान मेघवाल समाज व अंबेडकर समाज कल्याण समिति ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कों लेकर कोटपूतली बहरोड़ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर ज्ञापन सौंपा है। राजस्थान मेघवाल समाज के प्रदेशाध्यक्ष निहाल सिंह गोठवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 दिसंबर को हरसौरा थाना क्षेत्र के गांव हमीरपुर में गाड़ियों में भरकर आए करीब 50 से 60 लोगों ने दलित परिवार के साथ लाठी डंडों से मारपीट कर दी। पीड़ित परिवार ने 25 लोगों के खिलाफ हरसोरा थाने में नामजद मुकदमा दर्ज करवाया था। लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस को 15 दिन का अल्टिमेटम देते हुए कहा कि अगर पुलिस 15 के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई नहीं करती हैं तों समाज के लोगों द्वारा एसडीएम कार्यालय बानसूर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इससे पूर्व मेघवाल समाज के लोगों ने हमीरपुर घटना को लेकर ही उपखंड अधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा । इस मौके पर राजस्थान मेघवाल समाज प्रदेश अध्यक्ष निहाल सिंह गोठवाल, अलवर जिला अध्यक्ष बी आर शास्त्री, तारा पूतली,अंबेडकर समाज कल्याण समिति अध्यक्ष मुकेश बड़कोदिया, राजस्थान मेघवाल समाज अध्यक्ष डॉ. रतनलाल, शेरसिंह मेघवाल, सुनील रागेरा, नैनसिंह मेघवाल सहित समाज के लोग मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES