बूंदी-स्मार्ट हलचल|पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल पर आज होटल गणगौर में भाजपा मिटिंग में जा रहे थे होटल गणगोर पहुंचकर जैसे ही वह कार से नीचे उतरे कि होटल के पास अचानक घात लगाकर बैठे अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया। ओर तुरंत गाडी में सवार होकर चले गए, गाडी कोटा नम्बर की बताई जा रही है। घायल अग्रवाल को उपचार के लिए तूरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके हाथ पैर में चोटें आईं हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार अग्रवाल पर क्रिएटा कार में सवार अज्ञातजनो ने हथियारों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिससे अग्रवाल घायल हो गए। उन्हें रहगीरों ने अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना मिलते ही भाजपाई व उनके शुभचिंतक अस्पताल पहुंच गए। जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र मीणा भी अस्पताल पहुंचे और अग्रवाल से मिले। उन्होंने बताया कि कार का पता चल गया है और हमलावर भी जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होंगे। उधर इस हमले की भाजपा कांग्रेस नेताओं सहित व्यापारियों द्वारा कडी निंदा की जा रही है और हमलावरों को पकड़ने की मांग की जा रही है।


